Friday, November 25, 2022
HomeEntertainmentSonam Kapoor: प्रेग्नेंट एक्ट्रेस सोनम कपूर ने शेयर की अपनी मिरर सेल्फी

Sonam Kapoor: प्रेग्नेंट एक्ट्रेस सोनम कपूर ने शेयर की अपनी मिरर सेल्फी

अभिनेत्री ने अपने पति आनंद आहूजा के साथ मार्च में अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी.और तब से वह अपनी प्रेग्नेंसी के हर पल को साझा कर रही हैं.सोनम अक्सर अपने पति आनंद अहूजा के साथ कभी बाहर घूमते तो कभी घर पर मजे करती दिख जाती हैं. सोनम और आनंद अपने पहले बच्चे का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर बेबी बंप को दिखाते हुए मिरर सेल्फी शेयर की है. फोटो में एक्ट्रेस ब्लैक कलर की बॉडी-हगिंग ड्रेस में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही हैं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं.अभिनेत्री ने अपने लुक को ब्लैक स्नीकर्स और खुले बालों से स्टाइल किया है.

एक्ट्रेस ने अपनी प्रेगनेंसी का एक और फोटोशूट कराया, जिसमें वो किसी महारानी से कम नहीं लग रही हैं. सोनम ने तस्वीरों में सफेद रंग की साड़ी जैसी ड्रेस पहनी है.वो खूबसूरत से कमरे में मोमबत्ती की रोशनी में पोज दे रही हैं. तस्वीरों में सोनम ने बाल खोले हुए हैं.उन्होंने डार्क आई मेकअप के साथ बेहद सुंदर ज्वेलरी पहनी हुई है.

कुछ दिन पहले भी सोनम ने बेबी बंप की फोटो शेयर की थी.जिसमें वो ब्लैक मोनोकिनी पहने पति आनंद की गोद में सिर रखकर लेटी हुई थीं.उनकी तस्वीरें काफी रोमांटिक थीं.

कैप्शन में सोनम ने लिखा था,”चार हाथ, तुम्हें अच्छे से पालने के लिए, दो दिल, जो तुम्हारी हर धड़कन के साथ धड़केंगे.एक परिवार, जो हमेशा तुम्हें प्यार और सहारा देगा.हम तुम्हारा स्वागत करने का इंतजार नहीं कर सकते.”

कुछ दिनों पहले ही सोनम कपूर की एक और तस्वीर वायरल हुई थी.उन्होंने इन तस्वीरों में ब्लैक ड्रेस पर ब्लैक लैदर जैकेट पहना हुआ था, जिसके साथ उन्होंने गोल्ड की ज्वेलरी पहनी है,  जिसमें एक नेकपीस और एक जोड़ी हूप इयररिंग्स शामिल हैं. तस्वीरों में एक्ट्रेस ने अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट किया था और उनका प्रेग्नेंसी ग्लो कमाल का था.

Sonam Kapoor

18 अप्रैल 2022 को सोनम ने अपने इंस्टा हैंडल से काफ्तान ड्रेस में कई तस्वीरें पोस्ट की थीं.ब्लैक काफ्तान पहने सोनम अपने बेबी बंप के साथ बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments