Wednesday, November 30, 2022
HomeEntertainmentSonu Sood Institute: IAS की फ्री कोचिंग देंगे सोनू सूद, जानिए क्या...

Sonu Sood Institute: IAS की फ्री कोचिंग देंगे सोनू सूद, जानिए क्या है प्लान

बॉलीवुड और साऊथ फिल्मो में एक्टर (Actor) सोनू सूद भले ही लोगो के दिलो में अपनी इमेज विलेन की बनाई हो लेकिन जब देश कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा था तो वे जरुरतमंद लोगों के मसीहा बनकर उभरे है. वो हमेशा लोगों के मदद के लिए तैयार रहते है कोरोना महामारी के दौरान लगे लॉकडाउन में उन्होंने प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने में मदद की थी. अपनी इसी सोच को आगे बढ़ाते हुए सोनू सूद एक नई पहल कर रहे है जो उन छात्रों के लिए बहुत बड़ा मदद सबित होगा जो आईएएस परीक्षा की तैयारी करना चाहते है पर उचित व्यस्था न होने के कारण पढाई नहीं कर पाते.

सोनू सूद ने लॉन्च शुरू करेगे फ्री कोचिंग क्लासेज

लोगो के मसीहा के रूप में जाने जाने वाले सोनू सूद ने देश के उन बच्चों के लिए आईएएस कोचिंग सेंटर लॉन्च किया है, जो आर्थिक तंगी के कारण अपने सपनों को सच नहीं कर पाते हैं. सोनू सूद ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर फ्री इंस्टीट्यूट  संभवम् आईएएस इंस्टीट्यूट की लॉन्चिग की घोषणा की है. सोनू ने इस कोचिंग सेंटर का पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि- चलो मिलकर एक नया भारत बनाते हैं. साल 2022-23 सत्र हेतु आईएएस परीक्षा के लिए फ्री ऑनलाइन संभवम् कोचिंग को लॉन्च किया जा रहा है.

उन्होंने इस क्लास के बारे में कहा कि , “हमारा लक्ष्य विभिन्न स्तर के आर्थिक पृष्ठभूमि से आने वाले IAS उम्मीदवारों को समान अवसर प्रदान करना और उन्हें ज्ञान के साथ सशक्त बनाना है. ज्ञान ही शक्ति है.”

सोनू सूद की मुफ्त कोचिंग के लिए कैसे करे आवेदन

  • अगर छात्र सोनू के मुफ्त कोचिंग कार्यक्रम का फायदा उठाना चाहते हैं, तो उन्हें फाउंडेशन की वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा.
  • रजिस्ट्रेशन के लिए छात्रों को निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा.
  • संभवम के तहत चयनित होने वाले छात्रों को देश की टॉप सिविल सेवा संस्थानों में IAS के लिए मुफ्त में कोचिंग की व्यवस्था की जाएगी.
  • इसके अलावा फाउंडेशन की ओर से छात्रों को स्कॉलरशिप भी दिया जाएगा.

सोनू सूद के इस फैसले पर क्या बोले यूजर्स

सोनू सूद की इस नए कदम को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स ने अपनी राय रखनी शुरू कर दी है इस बारे में एक यूजर ने लिखा है कि सोनू सूद आपको सलाम, आपने ये साबित कर दिया है कि आप वास्तव में असली हीरो है. वही एक अन्य यूजर ने भी सोनू सूद के इस काम को लेकर प्रशंसा करते हुए बताया है कि वन मैन आर्मी देश के लिए सबसे पहले आगे रहने वाले सोनू आपने नई मिसाल कायम की है.

सोनू सूद का वर्क फ्रंट

सोनू सूद फिल्म ‘दबंग’ में छेदी सिंह की भूमिका के लिए जाना जाते हैं. अभी हाल ही में वे अक्षय कुमार की फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ में नजर आए थे. सोनू जल्द ही अपनी फिल्म ‘फतेह’ में नजर आयेगे. इस एक्शन ड्रामा फिल्म में सोनू मुख्य भूमिका में होंगे. यह फिल्म असल घटनाओं से प्रेरित है. इसका निर्देशन अभिनंदन गुप्ता करेंगे. उन्हें निर्देशक ई निवास की आगामी फिल्म ‘किसान’ में भी अभिनय करते हुए देखा जा सकता है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments