Tuesday, November 22, 2022
HomeTrendingSourav Ganguly Birthday: 'तेरे जैसा यार कहां' सालो की दोस्ती, सौरव गांगुली...

Sourav Ganguly Birthday: ‘तेरे जैसा यार कहां’ सालो की दोस्ती, सौरव गांगुली के जन्म दिन पर सचिन ने याद किया सालो का दोस्ताना 

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली शुक्रवार (8 जुलाई) को अपना 50वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. ‘दादा’ के नाम से मशहूर गांगुली इस समय भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष हैं. वह पहले भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए और अब भारतीय बोर्ड की अध्यक्षता करते हुए देश की क्रिकेट को आगे ले जाने में योगदान दे रहे हैं.

सचिन तेंदुलकर ने पुरानी यादो को याद किया

सौरव गांगुली और अपनी ‘सलामी जोड़ीदार’ के साथ तेंदुलकर ने पुरानी यादों को ताजा किया. यह पूछने पर कि बतौर कप्तान करीब पांच साल के कार्यकाल में गांगुली ने उन्हें कितनी आजादी दी, तेंदुलकर ने कहा, ‘सौरव महान कप्तान थे. उन्हें पता था कि संतुलन कैसे बनाना है. खिलाड़ियों को कितनी आजादी देनी है और कितनी जिम्मेदारी. जब उन्होंने कमान संभाली, तब भारतीय क्रिकेट बदलाव के दौर से गुजर रहा था. हमें ऐसे खिलाड़ियों की जरूरत थी जो भारतीय क्रिकेट को आगे ले जा सके.

उन्होंने कहा, ‘उस समय हमें वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, जहीर खान, हरभजन सिंह और आशीष नेहरा जैसे विश्वस्तरीय खिलाड़ी मिले.ये सभी बेहद प्रतिभाशाली थे, लेकिन इन्हें करियर की शुरुआत में सहयोग की जरूरत थी जो सौरव ने दिया. उन्हें अपने हिसाब से खेलने की आजादी दी.

तेंदुलकर ने बताया कि 1999 में आस्ट्रेलिया दौरे पर उन्होंने तय कर लिया था कि उनके कप्तानी छोड़ने पर अगला कप्तान कौन होगा. उन्होंने कहा, ‘कप्तानी छोड़ने से पहले भारतीय टीम के आस्ट्रेलिया दौरे पर मैंने सौरव को टीम का उप-कप्तान बनाने का सुझाव दिया था. मैंने उन्हें करीब से देखा था और उनके साथ क्रिकेट खेली थी. मुझे पता था कि वह भारतीय क्रिकेट को आगे ले जा सकते हैं. वह अच्छे कप्तान थे. इसके बाद सौरव ने मुड़कर नहीं देखा और उनकी उपलब्धियां हमारे सामने है.

गांगुली और तेंदुलकर की जोड़ी ने बनाए सबसे अधिक रन

सौरव गांगुली ने अपने करियर में सचिन तेंदुलकर के साथ सबसे ज्यादा रनों और सबसे ज्यादा शतकों की पार्टनरशिप की है. दोनों ने मिलकर 176 वनडे मैच खेले, जिसमें वर्ल्ड में सबसे ज्यादा 8227 रनों की पार्टनरशिप की. उनके बाद दूसरे नंबर पर श्रीलंकाई महेला जयवर्धने और कुमार संगकारा की जोड़ी है, जिन्होंने 5992 रन बनाए. यहां भी गांगुली-सचिन काफी आगे हैं.

यहां भी गांगुली और सचिन की जोड़ी टॉप पर काबिज हैं. इन दोनों ने ही पार्टनरशिप करते हुए 176 वनडे मैचों में सबसे ज्यादा 26 शतक लगाए हैं.

उनके बाद इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर श्रीलंका की ही तिलकरत्ने दिलशान और कुमार संगकारा की जोड़ी है, जिसने मिलकर 20 शतक लगाए थे. ऐसे में यहां भी गांगुली-सचिन काफी आगे है.

जब सचिन ने गांगुली के कमरे में भर दिया था पानी

गांगुली और सचिन की दोस्ती काफी और गहरी है. सचिन ने सौरव गांगुली से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा बताया. उन्होंने बताया कि दोस्तों के साथ मिलकर गांगुली के कमरे में पानी भर दिया था. सचिन के साथ इस दौरान जतिन प्रंजपे और केदार गोडबोले भी मौजूद थे. गांगुली जब दोपहर में सो रहे थे तब इन तीनों ने उनके कमरे में पानी भर दिया था. जब दादा की नींद खुली तो उन्होंने देखा कि सूटकेस पानी में तैर रहा है. यह देख वे हैरान रह गए. हालांकि गांगुली को इस बात का पता चल गया था कि यह काम सचिन ने जतिन और केदार के साथ मिलकर किया है.

‘पहली मुलाकात कानपुर में हुई थी”

सचीन और सौरव की पहली मुलाकात बीसीसीआई द्वारा कानपुर में आयोजित जूनियर टूर्नामेंट में हुई थी. इसके बाद इंदौर में दिवंगत वासु परांजपे की निगरानी में हुए सालाना शिविर में दोनों ने काफी समय साथ गुजारा. तेंदुलकर ने कहा, ‘‘इंदौर में अंडर 15 शिविर में हमने काफी समय साथ गुजारा और एक दूसरे को जाना. वहीं से हमारी दोस्ती की शुरुआत हुई.’

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments