Monday, November 28, 2022
HomeTrendingस्पाइस जेट का विमान तूफान में फंसा, लैंडिंग के दौरान घायल हुए...

स्पाइस जेट का विमान तूफान में फंसा, लैंडिंग के दौरान घायल हुए 40 यात्री,185 थे सवार

मुंबई से पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर जा रहा स्पाइस जेट का विमान अचानक तूफान में फंस गया. विमान दुर्गापुर एयरपोर्ट पर लैंडिंग करने ही वाला था कि उसका सामना तूफान से हो गया. जिसके चलते विमान के केबिन से सामान गिरने लगे. इस हादसे में 40 यात्रियों को चोट आई है.

तूफान में फंसा स्पाइस जेट का विमान, लैंडिंग के दौरान घायल हुए 40 यात्री; 185 थे सवार
स्पाइस जेट का विमान तूफान में फंसा

मुंबई से पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर जा रहा स्पाइस जेट का विमान अचानक तूफान में फंस गया. विमान दुर्गापुर एयरपोर्ट पर लैंडिंग करने ही वाला था कि उसका सामना तूफान से हो गया. जिसके चलते विमान के केबिन से सामान गिरने लगे. इस हादसे में 40 यात्रियों को चोट आई है. गनीमत रही कि पाइलट ने एयरपोर्ट पर विमान की सेफ लैंडिंग कराई. एयरपोर्ट पर सभी घायल यात्रियों का इलाज किया गया, विमान में 185 यात्री सवार थे

स्पाइस जेट ने क्या कहा?

स्पाइस जेट द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि बोइंग बी737 विमान सुरक्षित लैंडिंग में कामयाब रहा और घायलों को चिकित्सा सहायता दी गई. जरूरत पड़ने पर यात्रियों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. पश्चिम बंगाल में खराब मौसम के कारण विमान में अफरातफरी होने पर पायलट ने सीट बेल्ट लगाने का साइन दिया था. सूत्रों के मुताबिक, फूड ट्रॉली से टकराने से भी कुछ यात्री घायल हुए हैं.

एयरलाइन ने खेद व्यक्त किया

स्पाइसजेट ने इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर खेद व्यक्त किया और घायलों को हर संभव चिकित्सा सहायता प्रदान की है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments