Friday, November 25, 2022
HomeJobsSSC CGL exam 2022: SSC CGL के परीक्षार्थियों के लिए अच्छी खबर,...

SSC CGL exam 2022: SSC CGL के परीक्षार्थियों के लिए अच्छी खबर, जल्द आने वाला है Result, जानिए कहां कितने पदों पर होगी भर्ती

SSC CGLपरीक्षा 2020 का फाइनल रिजल्ट जल्द जारी होने वाला है. रिपोर्ट के अनुसार कर्मचारी चयन आयोग इसी सप्ताह SSC CGL Result की घोषणा कर सकता है. इस सरकारी रिजल्ट के जरिए भारत सरकार में कितने पदों पर भर्ती की जाएगी? किस वर्ग में कितने पद हैं? इसकी जानकारी भी SSC ने दे दी है. आयोग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार एसएससी सीजीएल 2020 फाइनल रिजल्ट के जरिए केंद्र के 45 विभागों में कुल 7108 पदों पर भर्ती की जाएगी. इसमें सामान्य श्रेणी में 2924 पद, EWS कैटेगरी के 742 पद, ओबीसी के 1871 पद, एससी कैटेगरी के 1047 पद और एसटी वर्ग के 524 पदों पर भर्ती की जाएगी.

किस विभाग में कितने पदों पर होगी भर्ती

कमीशन ने ये भी बताया है कि SSC CGL के इस परीक्षा परिणाम में सफल होने वाले उम्मीदवारों के लिए किन विभागों में कितनी वैकेंसी है? सबसे ज्यादा खाली पद सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टैक्स एंड कस्टम में हैं. संयुक्त स्नातक स्तर परीक्षा के जरिए यहां 2533 पदों पर भर्ती होगी. भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक कार्यालय CAG में ऑडिटर के 500 पद और डिविजनल अकाउंटेंट के 400 पदों पर भर्ती की जाएगी.

इसके अलावा सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स में 1307 पद, इंस्पेक्टर सेंट्रल एक्साइज के 1258 पद, इंस्पेक्टर प्रिवेंटिव ऑफिसर के 878 पद, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर के 217 पद, टैक्स असिस्टेंट 364 पद और इंस्पेक्टर एग्जामिनर के 33 पद हैं. केंद्रीय संचाल मंत्रालय की बात करें तो डाक विभाग में 458 पद हैं. जूनियर स्टैटिस्टिकल ऑफिसर यानी सांख्यिकी अधिकारी के 401 पदों पर सीजीएल फाइनल रिजल्ट के जरिए भर्ती होगी.

ये परिणाम एसएससी सीजीएल 2020 नोटिफिकेशन के जरिए निकाली गई वैकेंसी के लिए जारी किया जा रहा है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत सीजीएल टियर 3 रिजल्ट जुलाई 2022 में आ चुका है. इसमें सफल होने वाले कैंडिडेट्स का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन भी हो चुका है. अब बस अंतिम परिणाम का इंतजार है. आप इसे ssc.nic.in पर चेक कर सकेंगे. SSC Result चेक करने के लिए आपको सिर्फ अपने रजिस्ट्रेशन नंबर/ रोल नंबर और पासवर्ड/ डेट ऑफ बर्थ की जरूरत होगी.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments