Saturday, November 19, 2022
HomeEducationSSC CGL Notification 2022: एसएससी सीजीएल 2022 का भर्ती नोटिफिकेशन जारी, ऐसे...

SSC CGL Notification 2022: एसएससी सीजीएल 2022 का भर्ती नोटिफिकेशन जारी, ऐसे करें आवेदन, देखें पूरी डिटेल

अगर आप केंद्र सरकार के मंत्रालयों, विभाग, अधीन संगठनों एवं एजेंसियों में जॉब करना चाहते हैं तो आपके लिए गुड न्यूज़ है. एसएससी ने इन विभागों में ग्रुप बी और ग्रुप सी के करीब 20,000 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 17 सितंबर 2022 को शुरू दी है. आइये जाने आवेदन करने का तरीका और सारी डिटेल्स –

कब तक कर सकते है आवेदन

आप एसएससी, सीजीएल की परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 17 september से 8 अक्टूबर, 2022 को रात 11 बजे तक कर सकते है. रात 11 बजे के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत ग्रुप सी (Group C) के पदों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 साल और अधिकतम आयु सीमा 27 साल रखी गई है. वहीं ग्रुप बी (Group B) के लिए पदों के लिए भी न्यूनतम आयु सीमा 18 साल लेकिन अधिकतम आयु सीमा 30 साल तय की गई है.

कैसे करे आवेदन

इस परीक्षा में सम्मलित होने के लिए आप निम्न तरीका अपना सकते है 

  • अभ्यर्थी सबसे पहले एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
  • इसके बाद ऑनलाइन अप्लाई करने के लिंक पर क्लिक करें.
  • अब आप सबसे पहले लॉगिन करें और फिर आवेदन फॉर्म भरना शुरू करें. 
  • इसके बाद आप आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट के बटन पर क्लिक करें. 
  • आप भविष्य के लिए आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर उसका एक प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास जरूर रख लें.

कौन दे सकता है परीक्षा

इस परीक्षा में फार्म डालने के लिए उम्मीदवारों के पास में किसी मान्यता प्राप्त विश्नविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. और सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क के तौर पर जमा करने होंगे. वहीं, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है.

आवेदन के लिए इन डाक्युमेंटो की होगी जरुरत

इस परीक्षा के आवेदन के लिए आधार कार्ड, वोटर कार्ड ,पैन कार्ड, स्कूल पास सर्टिफिकेट और मार्कशीट, ग्रेजुएशन पास सर्टिफिकेट और मार्कशीट, कैटेगरी सर्टिफिकेट (यदि मांगा जाए) ,पासपोर्ट साइज की फोटो की जरुरत होगी. 

किन पदों में होगी भर्ती

 कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती के माध्यम से रक्षा मंत्रालय, रेल मंत्रालय, विदेश मामलों के मंत्रालय, राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA), इंटेलीजेंस ब्यूरो (IB), केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI),नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) समेत कई अन्य मंत्रालयों में रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी.

उम्मीदवारों का चयन टीयर-1, टीयर-2 और टीयर-3 परीक्षा के लिए माध्यम से किया जाएगा. चयनित उम्मीदवारों को केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में नियुक्ति दी जाएगी. टीयर-1 परीक्षा का आयोजन दिसंबर महीने में संभावित है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments