कर्मचारी चयन आयोग ने दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल के पदों पर भर्तियां निकाली हैं। कर्मचारी चयन आयोग ने 17 मई को अपनी वेबसाइट ssc.nic.in पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है | नोटिफिकेशन में पदों की संख्या, योग्यता और आवेदन की प्रक्रिया के बारे में बताया गया है| अभ्यर्थियों ने इन पदों के लिए 17 मई से ही आवेदन करना शुरू कर दिया है | कोई भी अभ्यर्थी जो मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं की हो वह इन पदों पर आवेदन कर सकता है | इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए हेड कांस्टेबल के कुल 835 रिक्त पदों को भरा जाएगा, जिसमें 558 पुरुष अभ्यर्थियों के लिए और 276 पद महिला अभ्यर्थियों के लिए हैं।
हेड कांस्टेबल की भर्ती के लिए योग्यता
हेड कांस्टेबल की भर्ती के लिए अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है | इसके अलावा अभ्यर्थी को कंप्यूटर की भी जानकारी होनी चाहिए | उम्र की अगर बात करें तो अभ्यर्थी का 18 साल का होना जरूरी है | इसके अलावा अधिकतम उम्र 25 साल होनी चाहिए | रिजर्व कटेगरी के लोगों को उम्र में छूट दी जाएगी |
आवेदन करने की अंतिम तारीख
भर्ती के लिए शार्ट नोटिस के मुताबिक इन पदों की नोटिफिकेशन 17 मई को जारी हो गई है | अभ्यर्थियों ने 17 मई से ही आवेदन करना शुरू कर दिया है | इन भर्तियों में अप्लाई करने की आखिरी तारीख 16 जून है | इसका एग्जाम 22 सितंबर को होगा |
कैसे करे आवेदन
1.सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
2.होम पेज पर दिए गए Login सेक्शन पर क्लिक करें।
3.अब मांगी गई जानकारी को दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें।
4.आवश्यक शैक्षणिक दस्तावेज को अपलोड करें।
5.आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें।
6.अंत में सबमिट किए गए आवेदन की प्रिंट निकाल लें।
कैसे होगी भर्ती
हेड कांस्टेबल की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा और मेडिकल एग्जामिनेशन देना होगा | जो लोग इन तीनो एग्जाम को क्लियर करगे उन्हें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद नौकरी मिल जाएगी |