Friday, March 31, 2023
HomeJobsSSC GD Constable Bharti 2022: जीडी कांस्टेबल भर्ती नोटिफकेशन दिसंबर में, जानें...

SSC GD Constable Bharti 2022: जीडी कांस्टेबल भर्ती नोटिफकेशन दिसंबर में, जानें क्या बदलेगी भर्ती प्रक्रिया?

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के बीच कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की जनरल ड्यूटी (GD) कॉन्स्टेबल भर्ती काफी लोकप्रिय है. इस भर्ती में हर साल लाखों की संख्या में अभ्यर्थी हिस्सा लेते हैं और भारतीय अर्धसैनिक बलों में शामिल होने के अपने सपने को पूरा करते हैं. दरअसल इस भर्ती में शामिल होकर सफल होने वाले अभ्यर्थियों को CRPF, BSF, CISF, ITBP जैसे अर्धसैनिक बलों में GD कॉन्स्टेबल के पदों पर नियुक्त किया जाता है. GD कॉन्स्टेबल की अगली भर्ती में शामिल होने का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों को जल्द ही शानदार मौका मिलने वाला है. दरअसल GD कॉन्स्टेबल की अगली भर्ती के लिए SSC दिसंबर महीने से आवेदन प्रक्रिया शुरू करने जा रही है.

किस तारीख से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया 

SSC द्वारा जारी किए गए एग्जाम कैलेंडर के मुताबिक GD कॉन्स्टेबल भर्ती 2022 के लिए नोटिफिकेशन 10 दिसंबर 2022 को जारी कर दिया जाएगा. आयोग के एग्जाम कैलेंडर के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया नोटिफिकेशन जारी करने के साथ ही शुरू हो जाएगी और यह 19 जनवरी 2023 तक चलेगी. एग्जाम कैलेंडर के मुताबिक इसके लिए परीक्षा मार्च-अप्रैल 2023 में आयोजित की जा सकती है. अभ्यर्थियों को इस भर्ती से जुड़े अपडेट्स के लिए SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखनी चाहिए.

क्या बदलेगी एसएससी जीडी भर्ती प्रक्रिया ?

एसएससी सीजीएल भर्ती 2022 की चयन प्रक्रिया में बदलाव के बाद युवाओं के मन में सवाल है कि क्या एसएससी जीडी भर्ती 2022 की प्रक्रिया में भी बदलाव होगा. हालांकि ऐसी उम्मीद नहीं है. दरअसल, एसएससी जीडी भर्ती प्रक्रिया में लिखित परीक्षा सिर्फ एक ही चरण की है. इसलिए प्रक्रिया में बदलाव की उम्मीद नहीं है. गौरतलब है कि SSC ने 2021 की GD कॉन्स्टेबल भर्ती के दौरान इसके एग्जाम पैटर्न में बदलाव किया था और इसमें नेगेटिव मार्किंग की व्यवस्था लागू कर दी थी. यह उम्मीद जताई जा रही है कि आयोग इस साल भी इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग की व्यवस्था लागू करेगी.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments