SSC GD Constable 2022 में भर्ती को लेकर इंतज़ार कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी आई है. आपको बता दे कर्मचारी चयन आयोग, SSC ने बीते 27 अक्टूबर को SSC GD Constable की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दी थी. बोर्ड द्वारा जारी इस नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 24,369 पदों पर भर्ती करेगा. इस नोटिफिकेशन के अनुसार विभिन्न सुरक्षा बल जैसे कि BSF, CRPF, ITBP एवं अन्य के पद शामिल हैं. जब नोटिफिकेशन जारी हुआ उसके बाद से ही इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है.
SSC GD Constable की भर्ती के लिए आयु सीमा और योग्यता
एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं के परीक्षा पास उम्मीदवार कर सकते हैं. एस एस सी कांस्टेबल में भर्ती होने के लिए उम्मीदवार की आयु 01 जनवरी 2023 को कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 23 वर्ष तक ही होनी चाहिए. चूँकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
कैसे होगा चयन
SSCGD कॉन्स्टेबल भर्ती प्रक्रिया शामिल होने के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBE), शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET), शारीरिक मानक परीक्षण (PST), चिकित्सा परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन देने होंगे.
परीक्षा शुल्क
इस परीक्षा में सम्मलित होने के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है. जिसे ऑनलाइन मोड से जमा करना होगा. महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पूर्व सैनिकों से संबंधित उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है.
कैसे करे आवेदन
- आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
- अब आप पहले से इस वेबसाइट पर रजिस्टर नहीं हैं तो ‘New User’ पर क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन कर लें.
- अब ‘Registration-Number’ और पासवर्ड से लॉगिन कर लें.
- अब ‘Latest Notifications’ के अंडर आ रहे ‘Constable (GD) in CAPFs, SSF, Rifleman (GD) in Assam Rifles and Sepoy in Narcotics Control Bureau Examination 2022’ के लिंक पर जाएं और Apply पर क्लिक करें.
- मांगी गई जरूरी डिटेल भरें और मांगे गए डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फोटो और साइन भी अपलोड कर दें.
- अब डिक्लेयरेशन को ध्यान से देखें और यदि आप इसे स्वीकार करते हैं तो “I agree” चेक बॉक्स पर क्लिक करें. कैप्चा कोड भरें.
- आपके द्वारा प्रदान की गई जानकारी का प्रीव्यू देखें और वेरिफिकाई करें.
- अब एप्लीकेशन फीस भर दें. अब अपना फॉर्म सबमिट कर दें और उसका प्रिंट आउट भी ले लें.