टेलीविजन पर प्रसारित होने वाला शो कॉफी विद करण सीजन 7 अक्सर सुर्खियों में रहता है. अभी कुछ समय पहले करण जौहर ने अपने इस शो का नया प्रोमो रिलीज किया है. जिसमें वे शाहरुख़ की पत्नी गौरी खान संजय कपूर की पत्नी महीप कपूर और चंकी पांडे की पत्नी भव्या पांडे नजर आने वाले हैं. शो के इस एपिसोड में ख़ास बात यह है कि करण जौहर के इस शो में गौरी खान बेटी सुहाना को कैसे कैसे डेटिंग टिप्स देती हैं, इस बारे में बताने वाली हैं. साथ ही महीप और भव्या भी शो में अपने दिल के राज खोलने वाली हैं.
गौरी ने दिया बेटी को डेटिंग पर बड़ी सलाह
करण जौहर द्वारा रीविल शो के इस टीजर में करन जौहर, शाहरुख खान की पत्नी गौरी से पूछते हैं कि वह अपनी बेटी सुहाना को क्या डेटिंग टिप्स देना चाहेंगी. इस पर गौरी कहती हैं – ‘मैं उससे कहूंगी कि कभी भी दो लड़कों को एक समय पर डेट मत करना।’ गौरी का जवाब सुनकर करन और बाकी लोग जोर से हंसने लगते हैं. करण जौहर गौरी खान से दूसरा सवाल पूछते हैं, ‘अगर शाहरुख खान के साथ आपकी प्रेम कहानी को एक फिल्म का टाइटल दिया जाना था, तो वो क्या होगी.’ इसपर गौरी फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे का नाम लेती हैं. ये सुनकर, करण जौहर कहते हैं, ‘मुझे भी ये फिल्म बहुत पसंद है.
शाहरुख की कौन सी आदत से खफा रहती है गौरी
करण जौहर ने शाहरुख़ के बारे में बात करते हुए बताया कैसे शाहरुख खान परफेक्ट होस्ट हैं. वे गेस्ट को उनकी गाड़ी तक जाकर उन्हें सीऑफ करते हैं. लेकिन शाहरुख की पत्नी गौरी खान ने बताया कि पति की ये आदत कभी कभी उन्हें नाराज कर देती है. क्योंकि शाहरुख पार्टी में समय बिताने की बजाय अंदर-बाहर ही करते रहते हैं. लोग पार्टी में शाहरुख को ढूंढते रहते हैं. गौरी को फिर ऐसा महसूस होता है हम पार्टी घर के अंदर करने की बजाय बाहर रोड पर कर रहे हैं. गौरी खान शो के दौरान को-ऑर्ड सेट, पिंक ब्लेजर, मैचिंग स्कर्ट में काफी खुबसूरत लग रही थीं. वही संजय कपूर की पत्नी महीप नें पिंक गाउन पहना था. जबकि भावना पांडे रेड ड्रेस में गॉर्जियस लगीं.
महीप कपूर ने कहा -ऋतिक रोशन के साथ अच्छी लगेगी मेरी जोड़ी
गौरी खान के बाद करण, महीप से सवाल पूछते हैं कि अगर आपको मौका मिले तो किस बॉलीवुड एक्टर के साथ अपनी जोड़ी बनाना चाहेंगी? इस पर वे कहती हैं, ‘मुझे लगता है मेरी जोड़ी ऋतिक रोशन के साथ अच्छी बनेगी. इसके बाद करन उनका मजाक उड़ाते हुए दिखाई दिए. वे कहते हैं आपकी हिम्मत की दाद देनी पड़ेगी.
आपको बताते चले कि शाहरुख -गौरी की बेटी सुहाना खान भी बॉलीवुड में जोया अख्तर की मूवी ‘द आर्चीज’ से एक्टिंग में डेब्यू करने वाली है. उनके साथ अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा, जान्हवी कपूर की बहन खुशी कपूर और अन्य स्टार किड्स भी हैं.