जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज से अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा, शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान और श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर जल्द ही एक्टिंग डेब्यू करने वाली हैं | यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर आने वाली है और लोग इस फिल्म का इंतज़ार बड़े ही बेसब्री से कर रहे है |
स्टारकिड्स सुहाना खान, खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा की यह पहली फिल्म है | और इन्ही सब के बीच जोया अख्तर की नेटफ्लिक्स मूवी ‘द आर्चीज’ का टीजर और पोस्टर रिलीज हो गया है। फिल्ममेकर ने सुहाना खान, खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा के साथ बाकी स्टार किड्स का फर्स्ट लुक रिवील कर दिया है।
जोया, कॉमिक्स ‘आर्चीज’ के फेमस कैरेक्टर्स को स्क्रीन पर लेकर आ रही हैं। शाहरुख खान की बेटी सुहाना वेरोनिका, दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी खुशी बेट्टी और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य आर्चीज का किरदार निभाएंगे।
अमिताभ बच्चन ने अपने नाती को दिया आशीर्वाद
अमिताभ बच्चन ने अपने नाती अगस्त्य नंदा को उनकी पहली फिल्म पर आशीर्वाद दिया | अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम पर द आर्चीज फिल्म के पोस्टर को शेयर किया | इसके साथ उन्होंने लिखा, ‘एक और सुबह, मेरा नाती. तुम्हें मेरा आशीर्वाद अगस्त्य. लव यू |
सुहाना खान की फ्रेंड्स ने क्या कहा
सुहाना खान ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर किया तो उनकी बेस्ट फ्रेंड्स शनाया कपूर और अनन्या पांडे ने दिल छू लेने वाला कॉमेंट किया। शनाया कपूर ने सुहाना को ‘स्टार’ बताया और अनन्या ने ‘I Love You’ कहा और ढेर सारे प्यार वाले इमोजी भी बनाए।