साउथ और बॉलावुड में अपना जलवा दिखने वाले सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत बहुत खुश है. क्योकि उनके पिता को रजनीकांत को नियमित रूप से टैक्स भरने के लिए चैन्ने के इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने सम्मानित किया है. वहीं बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा टैक्स भरने के लिए ‘सम्मान पत्र’ दिया गया.
ऐश्वर्या रजनीकांत ने शेयर किया ये पोस्ट
सुपरस्टार रजनीकान्त की बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं. ऐसे में उनकी बेटी ऐश्वर्या ने पिता रजनीकांत की गैर हाजिरी में तेलंगाना के राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन से अवॉर्ड लिया. साथ में उन्होंने लिखा, ‘सबसे ज्यादा और रेगुलर टैक्स भरने वाले की एक प्राउड बेटी. इनकम टैक्स डे 2022 पर अप्पा को सम्मान देने के लिए तमिलनाडु और पुद्दुचैरी के इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का बहुत-बहुत शुक्रिया।’
फैन्स ने दिए कमेंट्स
ऐश्वर्या के तश्वीरो को शेयर करने के बाद उनके फैन्स में से एक ने लिखा है, थलाइवर का फैन होने पर गर्व है. एक और ने लिखा है, बधाई हो थलाइवर रजनीकांत सर वाकई में जिम्मेदार नागरिक हैं. वहीं कुछ नेगेटिव कमेंट्स भी हैं एक ने लिखा है कि सेलेब्रिटीज को सम्मानित करते हैं जबकि हम लोग भी हमेशा ऐसा ही करते हैं. इस पोस्ट की भी क्या जरूरत थी. शर्म की बात है.
रजनी कान्त की आने वाले फिल्मे
सुपरस्टार रजनीकांत को डायरेक्टर नेल्सन दिलीपकुमार की अपकमिंग फिल्म ‘जेलर’ में देखा जा सकता है यह फिल्म अगस्त या सितंबर में रिलीज की जायेगी. इसकी शूटिंग हैदराबाद में की जाएगी. इस फिल्म को सन पिक्चर्स बड़े बजट के तौर पर इस फिल्म के प्रोडक्शन को कंट्रोल करेगा. इस फिल्म को अनिरुद्ध रविचंदर ने म्यूजिक दिया है.
पहली फिल्म के लिए रजनीकांत को मिली थी बस इतनी सैलरी
ऐश्वर्या के फोटो शेयर करने के बाद फैंस रजनीकांत को बधाई देने के साथ-साथ जश्न मनाने लगे. चार के दशक में जब रजनी कान्त ने फिल्मो में डेब्यू किया था तो उस वक्त उन्हें मिलने वाली फीस बेहद नाम मात्र थी, पर आज रजनीकांत साउथ फिल्म इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हस्तियों में आते हैं.