Tuesday, November 29, 2022
HomeEntertainmentEk Villain Returns: थियेटर्स में रीलिज हुई 'एक विलेन रिटर्न' क्या दिखा...

Ek Villain Returns: थियेटर्स में रीलिज हुई ‘एक विलेन रिटर्न’ क्या दिखा पायेगी कमाल आइये जाने

जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर, दिशा पाटनी और तारा सुतारिया की फिल्म ‘एक विलेन रिटर्न्स’ आज यानि 29 JULY को थियेटर्स में रिलीज हो गई है. यह मूवी एक विलेन की सीक्वल है. एक विलेन मूवी पहले पार्ट में मुख्य भूमिका में  सिद्धार्थ मल्होत्रा, श्रद्धा कपूर, रितेश देशमुख देखा गया था. मोहित सूरी के निर्देशन में बनी ‘एक विलेन रिटर्न्स’ 70 से 80 करोड़ रुपये के बजट में बनी है और इसे टक्कर देने के लिए किच्चा सुदीप की फिल्म विक्रांत रोणा भी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है.

क्या है फिल्म की कहानी

फिल्म के ट्रेलर को देखकर उसकी कहानी का अनुमान लगाना बेहद कठिन है. यह फिल्म में एक्शन के साथ रोमांस से भरी हुई है. फिल्म का आरंभ होता है घर में चल रही पार्टी के सीन से, जहां अचानक एक शख्स आता है और सबको मारने लग जाता है. यानी फिल्म की शुरूआत से ही आपको एक्शन देखने को मिलेगा. इसके बाद फिल्म में अर्जुन कपूर की एंट्री होती है. जो एक अमीर खानदान से ताल्लुक रखता लेकिन बिगड़ा हुआ है. उसका एक ही सिद्धांत है कि मरना जानता है लेकिन हारना नहीं. फिल्म में आगे आर्वी खन्ना यानी तारा सुतारिया आती हैं, जो फेमस होने के लिए कुछ भी कर सकती है. इस दौरान फिल्म में अर्जुन और तारा के बीच रोमांस को दिखाया गया है.

फिल्म की कहानी में ट्वीस्ट आता है, जब जॉन अब्राहम की मुलाकात दिशा पटानी से होती है. इसके बाद फिल्म में मर्डर्स का सिलसिला शुरू होता है. कहानी का मेन कैरेक्टर, जो एक विलेन भी है. वह एकतरफा प्यार में धोखा खाए लोगों का मसीहा बनता है. हालांकि, ये विलेन मास्क के पीछे छिपा होता है. फिल्म में तब तक भी सस्पेंस बरकरार रहता है, जब अर्जुन कपूर और जॉन अब्राहम का सामना होता है. इस बीच, पुलिस एक विलेन को ढूंढ रही होती है. लेकिन अन्त में ना तो दिशा पटानी विलेन हैं और ना ही तारा सुतारिया. तो जाहिर सी बात है कि ये विलेन जॉन अब्राहम और अर्जुन कपूर में से कोई एक है. बस फिल्म में इसी बात को लेकर सस्पेंस बनाया गया है. ये विलेन कौन है क्यों हत्याओं को अंजाम देता है, इसके आपको फिल्म देखनी पडे़गी. दिलचस्प बात ये है कि फिल्म के एक हिस्से में पहला विलेन यानी रितेश देशमुख भी लौट आए हैं.

पहले से ही हो चुकी है एडवांस बुकिंग

इन दिनों बाक्स आफिस पर हिंदी फिल्मों की बेहद ख़राब है. फिल्म में रणबीर कपूर स्टारर फिल्म शमशेरा के फ्लॉप होने की वजह से पूरे देश में इसके शो रद्द कर दिए गए हैं. ऐसे में स्क्रीन का बड़ा हिस्सा मोहित सूरी की फिल्म को मिलने की उम्मीद है. अब देखना होगा की यह फिल्म हिंदी सिनेमा की साख बचा पाती है या बाकी फिल्मों की तरह ठंडे बस्ते में चली जाती है.

मूवी एक विलेन रिटर्न्स के लिए पूरे देश में 27 जुलाई यानि कल से ही एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है. इसी बीच अब फिल्म रिलीज से पहले एडवांस बुकिंग में हुए कलेक्शन के आंकड़े सामने आ गए हैं. आकंड़ो की माने तो फिल्म ने एडवांस बुकिंग के पहले दिन लगभग 2.85 करोड़ का कारोबार किया है. ऐसे में फिल्म के एडवांस बुकिंग के कलेक्शन को देख यह कहा जा सकता है कि बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को काफी मेहनत करनी पड़ेगी. साथ ही फिल्म का भविष्य काफी हद तक वर्ड ऑफ माउथ पर भी निर्भर करेगा.

कैसा है फिल्म का रिव्यू

फिल्म एक विलेन रिटर्न में जबरजस्त एक्शन को दिखाया गया है. जॉन अब्राहम अपने एक्शन की वजह से ही फिल्म इंडस्ट्री में जाने जाते हैं. जॉन अब्राहम ने अपने किरदार को रियल दिखाने के लिए जान डाल दी है. रसिका के किरदार में दिशा पटानी ने औसत से बेहतर एक्टिंग की है. वहीं, अर्जुन कपूर ने भी इस सीक्वेंस को फिल्माने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी. 

मोहित सूरी सस्पेंस को बनाए रखने में सफल हुए हैं. हालांकि, तारा सुतारिया की डायलॉग ज्यादा अच्छे नहीं है.  फिल्म के संगीत की बात करे तो शायद ही दर्शक इससे खुश हो पाएं. लेकिन ये देखना दिलचस्प होगा कि जिस तरह से फिल्म के पहले सीरीयल किलर को दिखाया गया है, उस मुताबिक फिल्म का अगला पार्ट कब तक आएगा.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments