Monday, March 27, 2023
HomeTrendingSwiggy: Swiggy ने मुंबई और कई शहरों में बंद की यह खास...

Swiggy: Swiggy ने मुंबई और कई शहरों में बंद की यह खास सर्व‍िस

Swiggy भारत की सबसे बड़ी और सबसे अधिक मूल्यवान ऑनलाइन खाना ऑर्डर करने के लिए २०१४ में स्थापित डिलीवरी प्लैटफॉर्म है| 3 दोस्त जिन्होंने आज के इस भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगो को उनके पसंद का खाना किसी भी समय उन तक पहुँचाने के लिए Swiggy की स्थापना की और भारत की फ़ूड इंडस्ट्री मे काफी तहलका मचा दिया।

अब इसी की तरफ से एक न्यूज़ आ रही है की Swiggy अपनी सुपर डेली सर्विस को बंद कर रही है |और इसके पीछे कंपनी ने हो रहे घाटे को प्रमुख कारण बताया है | इस ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी ने जिन 5 शहरों में अपनी सुपर डेली सर्विस को बंद करने की घोषणा की है उन शहरों में दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, चेन्नई, पुणे और हैदराबाद के नाम हैं | कल गुरुवार यानी 12 मई, 2022 से इन शहरों में यह सेवा नही मिलेगी | इसके नए ऑर्डर लेने का प्रोसेस 10 मई से बंद कर दिया गया है | जिन ग्राहकों के वॉलेट में पैसे बचे हैं, 5-7 कारोबारी दिन में उनके खाते में रिफंड आ जाएगा-ऐसा कंपनी ने ग्राहकों को भेजे मेल में कहा है |

सुपर डेली सर्विस के अंतर्गत क्या मिलता है

सुपर डेली सर्विस के अंतर्गत स्विगी ने दूध, ग्रॉसरी के साथ रोजाना के जरूरी सामान की डिलीवरी करने की सर्विस हमे दी है| इस सर्विस के लिए कस्टमर्स को सब्सक्रिप्शन लेना होता है | स्विगी ऐप पर रजिस्टर कराके डेली के सामान के लिए कस्टमर्स कार्ट में सामान डाल सकते हैं और हर सुबह को उन्हें ये सामान मिल जाता है |

घाटे को मुख्य वजह बताया

स्विगी ने देश के जिन शहरों में सुपर डेली सर्विस बंद करने की घोषणा की है यह घोषणा करने के पीछे हो रहे घाटे को मुख्य वजह बताया है |भेजे गए मेल में कंपनी ने कहा है कि इस चैलेंजिंग माहौल में कॉस्ट और लॉस को कम करने पर फोकस करने के चलते ये सर्विस बंद की जा रही है |

Swiggy की कम्पनी के को-फाउंडर और सुपर डेली के सीईओ ने दी जानकारी

स्विगी के को-फाउंडर और सुपर डेली के सीईओ फानी किशन अडेपल्ली ने अपने कर्मचारियों को एक ईमेल में कहा, “हम अपने ग्राहकों के जीवन का एक खास हिस्सा बन गए हैं लेकिन दुर्भाग्य से अब हमें अपनी सर्विस को बंद करना पड़ रहा है। हम अभी तक मुनाफे की राह पर नहीं आए हैं। ऐसी स्थिति में हमें कारोबार में अपना महत्वपूर्ण समय और पैसा खर्च करना बंद करना ही उचित लगा। अब हम नए वित्त वर्ष में प्रवेश कर चुके हैं। ऐसे में यह महत्वपूर्ण है कि हम खुद को इस तरह से व्यवस्थित करें जो हमें अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने मदद मिले।”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments