Friday, March 31, 2023
HomeSportsT20 World Cup 2022: ए नीली जर्सी वालों फिर से…खास कविता पढ़कर...

T20 World Cup 2022: ए नीली जर्सी वालों फिर से…खास कविता पढ़कर Amitabh Bachchan ने टीम इंडिया का बढ़ाया जोश

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए टीम इंडिया मेलबर्न पहुंच चुकी है. इस वर्ल्ड कप में भारत का पहला मुकाबला रविवार 23 अक्टूबर को चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ है. जिसके लिए दोनों देशों के फैन बेसब्री से इस मैच का इंतजार कर रहे हैं. वहीं हर कोई टीम इंडिया को जीत के लिए शुभकामनाएं दे रहा है. इस बीच बॉलीवुड के बीग बी और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी भारतीय टीम को अपने अंदाज में शुभकामनाएं दी हैं.

बिग बी ने दी जीत की शुभकामनाये

इस समय टी ट्वेंटी वर्ल्ड कप के लिए क्रिकेट फैंस के साथ पूरा देश रोहित की कप्तानी में टीम का उत्साह बढ़ाने में लगी हुई है. इसी कड़ी में सदी के महानायक कहें जाने वाले अमिताभ बच्चन ने भी अपनी नीली जर्सी की कविता से टीम का उत्साह बढ़ाते दिख रहे हैं. 

आपको बता दे अमिताभ बच्चन ने  ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के एक एपिसोड में अपनी एक कविता नीली जर्सी से टीम की उत्साह बढ़ते हुए टीम इंडिया को बधाई दे रहे हैं. जिसे क्रिकेट फैंस के साथ-साथ पूरे देश में काफी पसंद किया जा रहा है. बिग बी के इस कविता पर फैंस जमकर अपना प्यार दिखा रहे हैं और काफी तेजी से इसे वायरल किया जा रहा है.

आइये पढ़े पुरी कविता

ऐ नीली जर्सी वालों.. 130 करोड़ सपनों के रखवालों.. दिखा के जज्बा लहरा दो तिरंगा इस बार फिर से विश्व कप उठालो.. ए नीली जर्सी वालों…

तुम्हारी बल्लेबाजी के सामने कौन है, जो झुका नहीं है.. भेद सके जो बल्लेबाजी तुम्हारी ऐसा बल्ला बना नहीं है

तुम बस अपनी मेहनत का सिक्का उछालो.. ऐ नीली जर्सी वालों.. ऐ नीली जर्सी वालों…

माना की ये इम्तेहान बड़ा है, लेकिन तुम्हारे पीछे पूरा हिंदुस्तान खड़ा है….

एक बार हमें फिर से 2007 की खुशी लौटा दो… ऐ नीली जर्सी वालों 130 करोड़ सपनों के रखवालों… इस बार फिर से विश्व कप उठा लो

मैच के दौरान है बारिश के आसार

भारत और पाकिस्तान रविवार को एमसीजी में अपने टी20 विश्व कप अभियान की शुरुआत करने वाले हैं. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के मौसम विभाग ने मैच के दिन भारी बारिश की संभावना व्यक्त की है. क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह एक बड़ा झटका है. ऑस्ट्रेलियाई सरकार के मौसम विज्ञान ब्यूरो के अनुसार, रविवार को बारिश की 80 फीसदी संभावना बनी हुई है.  सुपर-12 के मैच के दौरान बारिश थमने पर कम पांच-पांच ओवर के मैच खेले जा सकेंगे. बारिश जारी रहने की स्थिति में मैच रद्द कर दिये जायेंगे और दोनों टीमों में 1-1 प्वाइंट बांट दिये जायें.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments