Friday, March 31, 2023
HomeGadgetsTCL Tab 10 5G: लॉन्च हुआ Tcl Tab 10 5G टैबलेट, आइये जाने...

TCL Tab 10 5G: लॉन्च हुआ Tcl Tab 10 5G टैबलेट, आइये जाने फीचर्स और कीमत

TCL ने कल अपना नया टैबलेट TCL Tab 10 5G लॉन्च कर दिया है. यह डिवाइस एक मिड रेंज टैबलेट है, जो 5G नेटवर्क के साथ आता है। कंपनी का टैबलेट कई शानदार फीचर्स से लैस है. इसमें MediaTek Kompanio 800T प्रोसेसर दिया है. टैबलेट में 4 जीबी तक की रैम और एंड्रॉयड 12 के साथ डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट भी दिया गया है आइये जाने इस टैबलेट के फीचर्स और कीमत के बारे में –

TCL Tab 10 5G का फीचर्स, कैसा है इसका  डिस्प्ले

इस टैब की 10.01 इंच की स्क्रीन से Full HD डिस्प्ले मिलता है. इसके डिस्प्ले में NXTVISION का सपोर्ट भी दिया गया है. इसमें 1920 x 1200 पिक्सेल का resolution मिलता है. इसके अलावा इस टैब में 60 HZ का रिफ्रेश रेट भी दिया गया है.

रैम और मेमोरी 

इसमें 4GB की रैम और 32 GB की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी. हालाँकि माइक्रो एसडी कार्ड के जरिये 512 GB तक स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है .

कैमरा और सिक्योरिटी

  • TCL Tab 10 5G टैब में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है.
  • सिक्योरिटी के लिए TCL Tab 10 5G में फेस आइडेंटिफिकेशन का सपोर्ट दिया गया है. 

बैटरी

  • TCL Tab 10 5G की बैटरी की बात करें तो इसमें 8000mAh की बैटरी दी गई है, जिसमें 18W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है. इसके साथ ही TCL Tab 10 5G टैबलेट में डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट भी दिया गया है. 

TCL Tab 10 5G की क्या है प्राइस और कलर

टीसीएल का यह टैबलेट ग्रे कलर में उपलब्ध कराया गया है. इसकी कीमत 299 डॉलर यानी करीब (23,868 रुपये) रखी गई है. TCL Tab 10 5G टैबलेट को T-Mobile नेटवर्क और T-Mobile नेटवर्क के Metro से खरीदा जा सकता है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments