Saturday, November 19, 2022
HomeGadgetsTecno Megabook T1 laptop launch: Tecno लाया दमदार लैपटॉप Megabook T1, फिंगरप्रिंट...

Tecno Megabook T1 laptop launch: Tecno लाया दमदार लैपटॉप Megabook T1, फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ 16GB RAM, जानिए खास बातें

स्मार्टफोन कि कंपनी Tecno ने अपने लैपटाप  Tecno Megabook T1 को लॉन्च कर दिया है. इस लैपटॉप में 15.6 इंच की डिस्प्ले और 17.5 घंटे की बैटरी बैकअप मौजूद है. लैपटॉप में विंडोज 11 के साथ Intel Core i5 और Intel Core i7 प्रोसेसर का ऑप्शन दिया गया है. Tecno Megabook T1 लैपटॉप में 16 जीबी तक की रैम के साथ 1 टीबी तक की SSD स्टोरेज का सपोर्ट है. कंपनी का कहना है कि इसकी बिक्री 2022 की तीसरी तिमाही में शुरू होगी. आइये जानते है क्या ख़ास है इस लैपटाप में

कैसा है Tecno Megabook T1 का फीचर्स

Tecno Megabook T1 में आप ऑपरेटिंग सिस्टम Windows 11 पर काम करने को मिलेगा. इस लैपटाप में  15.6-inch का डिस्प्ले  मौजूद है, जो 350Nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. इसके अलावा इसमे आपको दो प्रोसेसर ऑप्शन- 10th Gen Intel Core i5 और Core i7 मिलेंगे. डिवाइस 12GB RAM और 16GB RAM ऑप्शन में उपलब्ध होगा. 

इस लैपटाप में 512GB SSD और 1TB SSD का ऑप्शन मिलेगा. Tecno Megabook T1 में 180 डिग्री रोटेटिंग हिंज दिया गया है. लैपटॉप में डुअल स्पीकर का सेटअप मिलता है. इसमें DTS साउंड मिलेगा. कंपनी ने लैपटॉप में 2MP का वेबकैमरा दिया है. इसमें आपको फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा, जो पावर बटन पर लगा हुआ है. कनेक्टिविटी की बात करें तो लैपटॉप में Wi-Fi 6, a TF card reader, दो USB Type-A 3.0 पोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक, USB टाइप-सी पोर्ट, एक HDMI पोर्ट और एक USB Type-A 3.1 पोर्ट मिलता है. लैपटॉप  में पावर सप्लाई के 70Whr की बैटरी दी गई है, जो 65W की चार्जिंग सपोर्ट करती है. इसका वजन 1.48kg है.

Tecno Megabook T1 का कलर और कीमत

इस लैपटाप को Champagne गोल्ड, मोनेट वॉयलेट, रोम मिंट और स्पेस ग्रे कलर में पेश किया गया है. इसके कीमत के बारे में अभी टेक्नो कि तरफ से कोई जानकारी नही मिली है लेकिन यह लैपटाप साल के आख़िरी में लोगो के बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments