Monday, March 27, 2023
HomeEntertainmentJohn Abraham Look From Tehran Movie:  'एक विलेन रिटर्स' के बाद, जॉन...

John Abraham Look From Tehran Movie:  ‘एक विलेन रिटर्स’ के बाद, जॉन अब्राहम ने शुरू की फिल्म ‘तेहरान’ की शूटिंग

बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम इन दिनों अपनी फिल्मों को लेकर खूब चर्चा में बने हुए हैं. जॉन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘ एक विलेन रिटर्न’ के गाने और ट्रेलर को दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने फिल्म पठान की शूटिंग खत्म की है और अब वो अपनी अगली फिल्म की तैयारियों में जुट गए हैं. बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम की हालिया रिलीज फिल्म ‘अटैक’ बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर सकी. हालांकि एक्टर जॉन पुरानी बातों के भूलकर अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट के प्रमोशन में जुट गए हैं.

तेहरान का टीजर पोस्टर हुआ रिलीज

जॉन अब्राहम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी आगामी फिल्म ‘तेहरान’ का टीजर पोस्टर रिलीज किया है. इस पोस्टर में उनका दमदार और इंटेंस लुक देखने को मिल रहा है. पोस्टर शेयर करने के साथ जॉन ने लिखा है, ‘गणतंत्र दिवस 2023 के लिए तैयार हो जाएं. मेरी अगली फिल्म ‘तेहरान’ होगी जिसका निर्देशन अरुण गोपालन करेंगे.’ एक्टर की ये फिल्म एक्शन थ्रिलर के साथ सत्य घटना पर आधारित होगी.

ईरान में होगी तेहरान की शूटिंग

फिल्म के बारे में बात करते हुए जॉन अब्राहम ने बताया था कि यह Geo-political फिल्म है जिसके लिए वो बेहद उत्साहित हैं. एक्टर ने कहा था, ‘मैं शायद भारत से बाहर ईरान में शूटिंग करने वाला पहला एक्टर होऊंगा. मैं वहां शूटिंग करने के लिए बहुत उत्साहित हूं.’ इतना ही नहीं जॉन ने बताया था कि उनकी मां के 21 कजिन ईरान में रहते हैं इसलिए वो शूट पर अपनी मां को भी साथ लेकर जाएंगे.

जॉन इब्राहीम की आने वाली फिल्मे

जॉन फिल्मी पर्दे पर ज्यादातर एक्शन फिल्मों में नजर आते हैं. अब देखना होगा ‘तेहरान’ फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने में कितनी कामयाब होती है. जॉन अब्राहम पिछले बार फिल्म अटैक (पहला पार्ट) में नजर आए थे. इसमें जैकलीन फर्नांडिस, रकुल प्रीत सिंह, प्रकाश राज और रत्ना पाठक शाह थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखाया था और ये फ्लॉप साबित हुई थी. वहीं, उनकी आने वाली फिल्म में पठान भी शामिल है. इसमें वो विलेन के किरदार में दिखेंगे. शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण स्टारर ये मूवी जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसमें किंग खान अलग लुक में दिखेंगे. 

जॉन इस समय अपनी फिल्म ‘एक विलेन रिटर्न्स’ के प्रमोशन में लगे हुए है. इसमें अर्जुन कपूर, दिशा पाटनी और तारा सुतारिया है. फिल्म 29 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

क्या है तेहरान की स्टोरी

इसके निर्माता दिनेश वियजन, संदीप लेजेल और शोभना यादव हैं. इसकी कहानी रितेश शाह और आशीष वर्मा ने लिखी है.’ बताया जाता है कि फिल्म ‘तेहरान’ की कहानी सच्ची घटना से प्रेरित है. वहीं, जॉन अपनी फिल्म ‘एक विलेन रिटर्न्स’ के प्रमोशन में लगे हुए है. इसमें अर्जुन कपूर, दिशा पाटनी और तारा सुतारिया है. फिल्म 29 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments