Monday, March 27, 2023
HomeEntertainmentThank God Poster Out: राउडी लुक में अजय देवगन मचाएगे धूम, थैंक्स...

Thank God Poster Out: राउडी लुक में अजय देवगन मचाएगे धूम, थैंक्स गॉड का पोस्टर हुआ रीविल, जाने किस दिन आयगा ट्रेलर

बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन के फैन्स के लिए एक बार फिर खुश होने का मौका आ गया है. क्योंकि उनके फेवरेट स्टार अजय इस दिवाली अपनी नई फिल्म ‘थैंक गॉड’ से धूम मचाने आ रहे हैं. अजय ने आज अपनी फिल्म से अपना फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया है. साथ ही फिल्म के ट्रेलर के बारे में भी जानकारी दी है. यह फिल्म दिवाली के अवसर पर रिलीज होने जा रही है. अजय देवगन के अलावा फिल्म में अहम रोल में सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह होगे.

अजय देवगन ने पोस्ट की शेयर 

अजय देवगन ने अपनी फिल्म थैंक्स गॉड का ट्वीटर हैंडल पर पोस्टर शेयर किया है, जिसमे वह काला चश्मा और कोट सूट पहने एक सुनहरे रंग के बहुत ही खूबसूरत सिंहासन पर बैठे दिखाई दे रहे हैं. साथ ही पीछे दो शेर सिंहासन से जुड़े हुए हैं, जो इसे और भी खूबसूरत बना रहे हैं. फिल्म मे अजय देवगन चित्रगुप्त की भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म के इस दिलकश पोस्टर के साथ ही यह भी बताया कि कल यानि 9 सितम्बर को फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज किया जायेगा जिसके कारण फैन्स कि उत्सुकता बढ़ गई है.

अजय देवगन ने अपने ट्विटर हैंडल पर फिल्म से जुड़ी जानकारी साझा करते हुए लिखा, इस दिवाली चित्रगुप्त आ रहा है आपको और आपकी फैमिली के साथ जिंदगी का खेल खेलने. कल थैंक गॉड का ट्रेलर आने वाला है. फिल्म 25 अक्टूबर को सिनेमाघर में रिलीज होगी. 

इस फिल्म में एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका में दिखाई देंगे और रकुल के साथ उनकी रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिलेगी. अब बाकी ट्रेलर आने के बाद पिक्चर कुछ और साफ हो पाएगी. 

फैन्स ने क्या कहा

पोस्टर रीविल होते ही फैन्स के कमेट्स की कतार सी लग गई पोस्टर को देख एक फैन ने कमेंट किया गोगल्स पहने चित्रगुप्त. वही दूसरे फैन ने लिखा जबरदस्त लुक. अक्षय कुमार के अक फैन ने अजय देवगन को कहा कि आपकी ये फिल्म अक्की की रामसेतु के साथ क्लैश नहीं हो रही है. फिल्म को लेकर ये  भी कहा जा रहां  है कि कहीं ये कायस्थ कॉम्युनिटी की भावनाओं को न आहत कर दे और बायकॉट का शिकार हो जाए.

रकुलप्रीत ने क्या कहा फिल्म के बारे में

एक इंटरव्यू में रकुल प्रीत सिंह फिल्म थैंक्स गॉड के बारे में बात करते हुए कहा कि ये फिल्म इमोशंस से भरी है. मैंने दो हफ्ते पहले फिल्म देखी और देखते ही समझ गई कि ये लाखो लोगों की जिंदगियों को टच करेगी. ये मुन्नाभाई MBBS और ओह माय गॉड के बीच के स्पेस को चट करती है. ये फिल्म बहुत एंटरटेनिंग है और उम्मीद है कि लोग इसे देखने के लिए थिएटर्स में जरूर जाएंगे.

नोरा फतेही का होगा आइटम सांग

रकुल प्रीत सिंह और अजय देवगन तीसरी बार एक साथ इस फिल्म में नजर आयेगे इसके पहले वे दोनों ‘दे दे प्यार दे’ (2019) और ‘रनवे 34’ (2022) में एक साथ काम कर चुके हैं. इस फिल्म का निर्देशन इंद्र कुमार कर रहे हैं,जबकि कहानी आकाश कौशिक और मधुर शर्मा ने लिखी है. आपको इस फिल्म में नोरा फतेही का एक आइटम नंबर भी आपको देखने को मिलेगा. अजय देवगन के वर्क फ्रंट की बात करें, तो उनके पास अभी कई फिल्में हैं, जिनमें चाणक्य, दृश्यम 2, कैथी हिंदी रीमेक- भोला, मैदान, रेड 2 और सिंघम 3 जैसी दमदार फिल्में शामिल हैं. 25 अक्टूबर को थैंक गॉड सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments