शुक्रवार सुबह अजय देवगन (Ajay Devgn) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) की फिल्म ‘थैंक गॉड’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर थैंक गॉड का ट्रेलर (Thank God Trailer) आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है. इस फिल्म में अजय देवगन (Ajay Devgan), सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और रकुल प्रीत सिंह (Rakhul Preet Sngh) अहम किरदारों मे नजर आ रहे हैं. 3 मिनट 6 सेकंड के इस ट्रेवर में अजय देवगन चित्रगुप्त बने नजर आ रहे हैं और जिंदगी-मौत के बीच जूझ रहे सिद्धार्थ मल्होत्रा के जिंदगी भर का लेखा-जोखा करते दिख रहे हैं. इस फिल्म का ट्रेलर सभी सितारों ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर किया है.
यहां देखें फिल्म का ट्रेलर
ट्रेलर में अजय देवगन अच्छा इम्पेक्ट छोड़ते हैं तो वही सिद्धार्थ मल्होत्रा बार-बार देखो की तरह ही एक बार फिर इस किरदार के साथ पूरा इंसाफ करते दिख रहे हैं. कन्फ्यूज और डिस्ट्रैक्ट किरदार को सिद्धार्थ ने काफी खूबसूरती और ईमानदार से निभा दिया है. फिल्म की कहानी शानदार है, कई डायलॉग…जैसे ‘मनुष्य भगवान को मानता है पर भगवान की नहीं मानता’ काफी इम्प्रेस करते हैं. फिल्म में एक ह्यूमर भी नजर आता है तो एक सीख भी देती दिखाई देती है थैंक गॉड. काफी समय के बाद एक अलग से कंटेंट पर आधारित इस फिल्म का ट्रेलर खास है जिस पर दर्शक भी पॉजीटिव कमेंट दे रहे हैं.
अजय ने अपने सोशल मीडिया पर ट्रेलर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखते हैं कि – “उत्सव का मौसम जीवन के खेल के साथ शुरू होने के लिए पूरी तरह तैयार है, जहां होगा सबके कर्मों का हिसब! # थैंक गॉड ट्रेलर अभी बाहर है। 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में। @sidmalhotra @raculpreet।”
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने ट्रेलर शेयर किया और लिखा, “इस दिवाली, हम जीवन का खेल शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, जहां होगा सबके कर्मों का फैसला! #थैंकगॉड का ट्रेलर अभी आउट। 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में।”
क्या है इस फिल्म की कहानी
थैंक गॉड की कहानी में दिखाया जाता है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा का एक्सीडेंट हो जाता है. और वो ऊपर स्वर्गलोक पहुंच जाते हैं जहां उन्हें चित्रगुप्त(अजय देवगन), यमदूत मिलते हैं. जो लगाते हैं उनके पाप और पुण्य का हिसाब. कहानी में चित्रगुप्त, सिद्धार्थ के किरदार के साथ एक गेम खेलते नजर आ रहे हैं. इस गेम में चित्रगुप्त को कर्मों का हिसाब करना है. सिद्धार्थ के किरदार की कमियां चित्रगुत उन्हें बता रहे हैं जिसमें क्रोध, ईर्ष्या और काम शामिल हैं. आपको पता चलेगा कि सिद्धार्थ का किरदार अपनी लाइफ में गुस्सैल बहुत है.
उसे अपनी पत्नी की तरक्की से जलन है, जिसका किरदार रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) निभा रही हैं. और वो ‘पराई स्त्री’ को देख के फिसल जाता है. ट्रेलर में अजय के फिल्मी किरदार ‘सिंघम’ से जुड़ा भी एक जोक है जो देखने में बहुत मजेदार है. अब देखना यह है की जीवन और मौत के बीच में लटके सिद्धार्थ मल्होत्रा को क्या उनकी जिंदगी वापस मिलेगी या फिर यमराज हर लेंगे उनके प्राण ये देखना वाकई मजेदार होगा. फिल्म में नोरा फतेही (Nora Fatehi) का एक आइटम नंबर भी आपको देखने को मिलेगा. बता दें कि यह फिल्म दीवाली से अगले ही दिन 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.