Wednesday, March 29, 2023
HomeEntertainmentThe Ghost Release On OTT: सिनेमाघरो के बाद अब इस OTT पर...

The Ghost Release On OTT: सिनेमाघरो के बाद अब इस OTT पर आ रही Nagarjuna की ‘द घोस्ट’,जाने किस दिन होगी रिलीज

अगर आपको बालीवुड से ज्यादा साऊथ के फिल्मो के दीवाने है तो आज हम आपके लिए एक अच्छी खबर लेके आये है दरअसल, दशहरा के अवसर पर सिनेमाघरों में दिग्गज कलाकार अक्कीनेनी नागार्जुन (Akkineni Nagarjuna) की मोस्ट अवेडेट फिल्म ‘द घोस्ट’ रिलीज हुई. लेकिन नागार्जुन और सोनल चौहान स्टारर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास धमाल नहीं मचा सकी. अब यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जायेगा. आइए आगे आपको जानकारी देते हैं कि नागार्जुन की ‘द घोस्ट’ (The Ghost) किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कब रिलीज होगी.

इस दिन और इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आयेगी द ‘घोस्ट ‘

साउथ फिल्मो के शंहशाह कहे जाने वाले एक्टर चिरंजीवी की ‘गॉड फादर’ और नागार्जुन की ‘द घोस्ट’ सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज हुई थी. लेकिन दोनों ही फिल्मो को दर्शको ने नापसंद कर दिया. इसी बीच खबर मिली है कि नागार्जुन की ‘द घोस्ट’ को अब ओटीटी पर रिलीज कर दिया जायेगा. यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जायेगी इसकी जानकारी खुद नेटफ्लिक्स की तरफ से दी गई है.

नेटफ्लिक्स के इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए ये भी बताया है कि नागार्जुन और सोनल चौहान स्टारर ‘द घोस्ट’ की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग आज यानि 2 नवंबर से होगी . हालांकि जिन लोगों ने अभी तक ‘द घोस्ट’ को नहीं देखा है तो वह आज से अपने घर पर बैठकर आसानी से नागार्जुन की इस फिल्म का आनंद उठा सकते हैं.

फ्लॉप हो गई थी फिल्म 

नागार्जुन की ‘द घोस्ट’ को लेकर रीलीज से पहले लोग अंदाजा लगा रहे थे कि ‘द घोस्ट’ (The Ghost) काफी धमाकेदार फिल्म साबित होगी. लेकिन ऐसा हुआ नहीं रिलीज के दो दिन में ये पता लगा गया की फिल्म की कहानी बेहद कमजोर है और ये दर्शकों पर अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहेगी. ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प रहेगा कि सिनेमाघरों में दो वीक से ज्यादा नहीं चली ‘द घोस्ट’ ओटीटी पर कैसा प्रदर्शन करेगी.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments