कपिल शर्मा का कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ अपने नए रूप में दर्शको को खूब लुभा रहा है. जब से इस शो का नया पार्ट स्टार्ट हुआ है तबसे यह चर्चा का विषय बना हुआ है. कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अपने नए स्टार कास्ट के साथ दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहे हैं. यही नहीं, शो में अभी तक कई सितारे आ चुके हैं. अक्षय कुमार से लेकर हुमा कुरैशी तक कई सितारे कपिल शर्मा के शो में दिखाई दिए. अब इस शो में परिणिति चोपड़ा आई है. जिससे फ्लर्ट करना कपिल को भारी पड गया.
फिल्म ‘कोड नेम तिरंगा’ का स्टार कास्ट आये कपिल शर्मा शो में
जल्द ही परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और हार्डी संधू की एक फिल्म रिलीज होने वाली है जिसका नाम है- कोड नेम तिरंगा (Code Name Tiranga) है. इस मूवी के प्रमोशन के लिए इसके स्टारकास्ट कपिल के कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में आये. यहां इन दो के अलावा रंजीत कपूर और शरद केलकर भी पहुंचे. अब कपिल ने सभी का तालियों के साथ जोरदार स्वागत किया. चैनल ने एक प्रोमो वीडियो जारी किया है जिसमें कपिल, परिणीति के साथ फ्लर्ट करने की कोशिश करते हैं. तब वह याद दिलाती हैं कि उनके पैरेंट्स भी शो में आए हुए हैं.
परिणीति के जवाब से कपिल की बोलती हुई बंद
कपिल शर्मा के शो ‘द कपिल शर्मा’ के शो का एक प्रोमो वीडियो रिलीज हुआ है. इस वीडियो की शुरुआत में हार्डी संधू के गाने ‘सिंड्रैला सिंड्रैला’ से होती है जो कि बैकग्राउंड में बजता है. परिणीति को देखते ही कपिल कहते हैं, “मेरे शो में आपका स्वागत है, मेरे दिल में आपका स्वागत है बेबी.” इतना सुनते ही परिणीति कहती हैं, ‘आज मेरे मम्मी पापा आए हुए हैं.‘ यह देखकर कपिल के सुर बदल जाते हैं और वह पूछते हैं, ‘कहां दीदी कहां.‘ कपिल की बात पर सभी हंसने लगते हैं.
वीडियो में आगे कपिल, शरद केलकर से पूछते हैं कि वो सीरियल में अच्छा काम करते हैं लेकिन फिल्म में वो सारे खराब काम करते हैं. शरद जवाब देते हैं, ‘असल में मैं दिल से बहुत अच्छा हूं तो कहीं ना कहीं उसे निकालना पड़ता है.‘ शरद की दमदार आवाज सुनकर कपिल कहते हैं, ‘कसम से ऐसा लग रहा है गुलाम अली साहब खा लिए हैं आपने, इतना बेस आवाज में.‘ कपिल के जोक पर एक बार फिर हंसी की महफिल गूंज उठती है. ‘द कपिल शर्मा शो’ के नए सीजन की शुरुआत 10 सितंबर 2022 से हुई थी. ये शनिवार और रविवार को रात 9.30 बजे सोनी चैनल पर प्रसारित होता है.