Monday, March 27, 2023
HomeEntertainmentThe Kapil Sharma Show: 'द कपिल शर्मा शो' पर राजू श्रीवास्तव को...

The Kapil Sharma Show: ‘द कपिल शर्मा शो’ पर राजू श्रीवास्तव को दी जाएगी श्रद्धांजलि, शामिल होंगे ये दिग्गज कॉमेडियन

राजू श्रीवास्तव का 21 सितंबर 2022 को निधन हो गया था और उनके निधन से देश की कॉमेडी इंडस्ट्री में एक सूनापन हो गया है. जब राजू श्रीवास्तव का निधन हुआ था तो कपिल शर्मा ने श्रद्धांजलि देते हुए लिखा था कि आज पहली बार आपने रुलाया है राजू भाई काश एक मुलाकात और हो जाती. ईश्वर आपको अपने चरणों में स्थान दें. आप बहुत याद आएंगे. अलविदा ओम् शांति.

और अब ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) राजू श्रीवास्तव को श्रद्धांजलि देने वाला एक स्पेशल एपिसोड लेकर आ रहे हैं. कुछ देर पहले कपिल शर्मा ने इसका प्रोमो शेयर किया है. इस एपिसोड में कई कॉमेडियन राजू को श्रद्धांजलि देने के लिए शो में आएंगे. प्रोमो की शुरुआत राजू की अनदेखी तस्वीरों के साथ होती है, जिसमें वह शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन समेत कई बड़े कलाकारों के साथ दिख रहे हैं.

कौन कौन है शो के प्रोमो में

इस एपिसोड का का प्रोमो जारी हो चुका है जिसमें कपिल शर्मा, कॉमेडियन सुनील पाल (Sunil Pal) और एहसान कुरैशी (Ehsaan Qureshi) भी नजर आ रहे हैं. इनके अलावा और भी बहुत से दिग्गज कलाकार नजर आएंगे जिनमें जय विजय सचान, सुरेश अलबेला, इंडियन लाफ्टर चैंपियन 2022 विनर रजत सूद, वीआईपी, शामिल हैं.

भावुक कर देने वाला है प्रोमो

कपिल शो की पूरी टीम गजोधर भैय्या (Gajodhar Bhaiya) को याद कर उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना करेगी. प्रोमो की शुरुआत में कपिल कहते नजर आ रहे हैं, राजू भाई का नाम आते ही चेहरे पर मुस्कान आ जाती है और सभी ऐसा ही चाहेंगे कि उनको हंसते हुए श्रद्धांजलि दी जाए.

इसके बाद सुनील पाल एक जोक सुनाते हुए नजर आते हैं. फिर एक कॉमेडियन करण जौहर के पॉपुलर शो ‘कॉफी विद करण’ को एक कॉमिक ट्विस्ट दिया. उन्होंने इस पर ‘कॉफी विद चूरन’ नाम के शो बनाने की बात कही. इसके बाद कीकू शारदा के कुछ फनी जोक्स देखने को मिलते हैं. शो का टीजर कॉमेडी और हंसी से भरपूर है. इसे देखने के बाद फैंस बेसब्री से इस एपिसोड के आने का इंतजार कर रहे हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments