Monday, November 21, 2022
HomeEntertainmentThe Kapil Sharma Show Promo: कपिल शर्मा शो का प्रोमो आउट, सिर...

The Kapil Sharma Show Promo: कपिल शर्मा शो का प्रोमो आउट, सिर पर पट्टी बांधे कपिल ने पत्नी को किया पहचानने से इनकार

फेमस कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो लोगो को बड़ी बेसब्री से इन्तजार रहता है. अब आपके इन्तजार की घड़ियाँ खत्म हुई क्योंकि कॉमेडियन कपिल शर्मा का पॉपुलर कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ की वापसी होने जा रही है. हाल ही में ‘द कपिल शर्मा’ शो के भाग का एक लेटेस्ट प्रोमो सामने आया है. जिसमें कपिल अपने शो के तमाम कलाकारों के साथ कॉमेडी का तड़का लगाते हुए नजर आ रहे हैं.

The Kapil Sharma Show Promo

कब से देख सकेगे शो

‘द कपिल शर्मा’ शो को अब आप 10 सितंबर से हर शनिवार और रविवार को रात 9.30 बजे देख सकेगे. कॉमेडी शो के रिलीज तारिख के साथ साथ इसका एक मजेदार प्रोमो भी शेयर किया गया है. इसे देखने के बाद आपकी हंसी नहीं रुकेगी.

The Kapil Sharma Show Promo

कैसा है प्रोमो

आप इस शो के प्रोमो में देख सकते है कि कपिल शर्मा अस्पताल के बेड पर लेटे हुए हैं. उनके सिर पर पट्टी बंधी है. ऐसा लगता है मानो वो बेहोश थे और उनके होश में आने का इंतजार किया जा रहा था. कपिल शर्मा की पुरी फैमली अस्पताल में ही मौजूद है और कपिल को होश में आते देख खुश है. पर असली कॉमेडी का तड़का तब लगता है जब कपिल होश में आते है और सबको पहचानने की कोशिश करते है .वो चंदू (चंदन प्रभाकर), ससुरे (इश्तियाक खान), गुड़िया (कीकू शारदा) को पहचान लेते हैं. मगर अपनी पत्नी (सुमोना चक्रवर्ती) को पहचानने के इनकार करते हैं. बोलते हैं- ये बहनजी कौन है? तब सभी उन्हें बताते हैं कि ये उनकी पत्नी है.

तभी कहानी में कपिल की डार्लिंग गजल (सृष्टि रोड़े) की एंट्री होती है. वो बेड से उठकर गजल के पास दौड़े चले जाते हैं. उसे हग करते हैं. तभी अर्चना पूरन सिंह (शो की परमानेंट गेस्ट) आकर कपिल की क्लास लगाती हैं. अर्चना पूरन सिंह कपिल शर्मा का कॉलर पकड़कर उन्हें खींचती नजर आती हैं और कहती हैं, ‘अपनी पत्नी को भूल गए और उसके स्कूटर का नंबर भी याद है?’ हालांकि, कपिल शर्मा अर्चना पूरन सिंह की बात को नजरअंदाज करते ही नजर आए.

The Kapil Sharma Show Promo

कपिल शर्मा शो में हुए है कई बदलाव

पहले वाले कपिल शर्मा शो में मंजू बनकर सुमोना चक्रवर्ती ने दर्शकों को खूब हंसाया था. वह कप्पू शर्मा की पड़ोसी बनी थीं. लेकिन इस बार उनका रोल बदल गया है और वह कपिल की पत्नी बनकर दर्शकों को हंसाने वाली है. प्रोमो में दूसरा बड़ा बदलाव ये देखने को मिल रहा है चंदू का किरदार. पिछले कई सालों से चंदू चायवाला बनकर चंदन प्रभाकर दर्शकों को गुदगुदा रहे हैं. लेकिन इस बार वह एकदम साउथ अवतार में नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि इस बार कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) शो का हिस्सा नहीं होंगे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments