Wednesday, November 23, 2022
HomeEntertainmentThe Kashmir Files part 2: जल्द आने वाला है 'द कश्मीर फाइल्स'...

The Kashmir Files part 2: जल्द आने वाला है ‘द कश्मीर फाइल्स’ का दूसरा पार्ट, बस करना होगा इतना इंतजार

इसी वर्ष रिलीज हुई फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने कई लोगों के दिलों को झकझोर कर रख दिया था. लोग सिनेमाघरों में उस समय कश्मीरी पंडितों पर हो रहे अत्याचार को देखकर रो पड़े थे. लोगों ने इस फिल्म को इतना ज्यादा पसंद किया कि कम बजट वाली फिल्म होने के बावजूद भी सफलता की लड़ियाँ लगा दी. अगर आपने यह फिल्म देखी है और आप इसके पार्ट टू का इन्तजार कर रहे है तो हम आपके लिए खुशखबरी लेके आये है. जी हां, जल्द ही इस फिल्म का दूसरा पार्ट भी सामने आने वाला है. इस मूवी के दूसरे पार्ट के बारे में डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने बताया है जिसे सुनकर दर्शको की उत्सुकता बढ़ गई है.

कश्मीरी पंडितों का वीडियो शेयर किया था यूजर ने

एक यूजर ने हाल ही में कश्मीरी पंडितों पर हो रहे अत्याचारों का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘घाटी में लगातार कश्मीरी पंडितों की हत्या की जा रही है लेकिन खुद को हिंदुओं का ठेकेदार होने का दावा करने वाली सरकार सो गई है और उन्हें लगातार हत्याओं, अत्याचारों से जरा भी फर्क नहीं पड़ रहा है. चीजें बहुत खराब हैं. कश्मीरी पंडित 90 के दशक के संकट से गुजर रहे हैं. इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए श्रेयांश त्रिपाठी ने विवेक अग्निहोत्री को टैग करते हुए पूछा- क्या विवेक अग्निहोत्री इस पर कश्मीर फाइल कर पाएंगे?

विवेक अग्निहोत्री ने दिया जवाब

यूजर के इस सवाल के बाद विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट कर जवाब दिया है. विवेक अग्निहोत्री के इस जवाब ने करोड़ों यूजर्स को खुश कर दिया है. दरअसल विवेक अग्निहोत्री ने अपने ट्वीट में द कश्मीर फाइल्स पार्ट 2 की रिलीज को लेकर लिखा- हां, काम चल रहा है. 2023 के मध्य तक इंतजार करें. अब उनके द्वारा सोशल मीडिया पर दिए रीएक्शन के बाद साफ हो गया है कि फिल्म के सेकंड पार्ट पर काम चल रहा है. एक बार फिर दर्शक सिल्वर स्क्रीन पर कश्मीरी पंडितों का दर्द देख सकेंगे.

पहले पार्ट के आगे नहीं चली थी कोई फिल्म

फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ मार्च में रिलीज हुई थी. ठीक उसके बाद 11 मार्च को प्रभास की राधे श्याम भी रिलीज हुई. बॉक्स ऑफिस पर राधे श्याम सुपर फ्लॉप हो गई. फिल्म को दर्शक तक नसीब नहीं हुए. वहीं, इसके बाद 180 करोड़ के बजट में बनी अक्षय कुमार की फिल्म बच्चन पांडे भी सुपरफ्लॉप साबित हुई. एक इंटरव्यू में अक्षय ने कहा था कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ की वजह से उनकी फिल्म फ्लॉप हो गई.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments