Saturday, November 19, 2022
HomeEntertainmentThe Legend of maula jatt Box office collection: दुनिया भर में छाई...

The Legend of maula jatt Box office collection: दुनिया भर में छाई पाकिस्तान की फिल्म ‘द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट’, कमाई ने रचा इतिहास

पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान सोशल मीडिया पर कभी अपनी फिल्मो की वजह से या फिर कभी अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से चर्चा में रहते है. इस समय फवाद खान की अपकमिंग फिल्म ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’ को लेकर सुर्खियों में छाए है. फवाद की इस फिल्म ने आते ही बॉक्स ऑफिस पर अपना झंडा गाड दिया है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया है, जिसे शायद अब पाकिस्तान में तोड़ना शायद बहुत मुश्किल हो.

ओपनिंग में फिल्म ने की जबरजस्त कमाई

फवाद खान और माहिरा खान के लीड रोल वाली फिल्म ‘द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट’ इन दिनों वर्ल्डवाइड मार्केट में ओपनिंग वीकेंड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पाकिस्तानी फिल्म बन गई है. इस फिल्म को लेकर खाली पाकिस्तान में ही नहीं बल्कि दूसरे में भी काफी बाते हो रही है. अभी हाल ही में फिल्म की कमाई के आंकड़े सामने आए है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड में 50 करोड़ पाकिस्तानी रुपये से अधिक की कमाई की है.

इसी के साथ ‘मौला जट्ट’ पाकिस्तान की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. फवाद खान की मूवी का ताबड़तोड़ कमाई का सिलसिला जारी है. फिल्म UAE बॉक्स ऑफिस पर नंबर 1 ट्रेंड कर रही है. कनाडा में मूवी टॉप 6 में, ऑस्ट्रेलिया बॉक्स ऑफिस पर 8वें और यूके में 9वें नंबर पर ट्रेंड कर रही है. द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट 25 देशों में 500 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है.

द लेजेंड ऑफ मौल जट्ट पहली पाकिस्तानी फिल्म है जिसे 400 से ज्यादा स्क्रीन्स मिली हैं. फिल्म यूएई, कनाडा और दूसरे देशों में शानदार प्रदर्शन कर रही है.जानकारी के लिए बता दें कि इस फिल्म को बनाने के लिए मेकर्स ने महज 45-55 करोड़ रुपये खर्च किए थे. इस फिल्म ने कुछ दिन में ही अपना बजट निकाल लिया है.

फैंस कर रहे फिल्म की तारीफ

फिल्म ‘द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट’ की सफलता से जहाँ मेकर्स और डायरेक्टर खुश है वही फैन्स भी फिल्म की काफी तारीफ़ कर रहे है, जबसे ट्रेलर और पोस्टर रिलीज हुआ था, तभी से फैंस एक्साईटेड थे.

यह फिल्म एक पंजाबी मूवी है,  जिसका निर्देशन बिलाल लशारी ने किया है. इस फिल्म में मुख्य कलाकार के रूप में फवाद खान, माहिरा खान, हमजा अली अब्बासी, हुमैमा मलिक लीड रोल में नजर आए थे. द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट 1979 में आई क्लासिक कल्ट मूवी मौला जट्ट की रीमेक है. सालों पहले आई इस मूवी को लोगों ने बेशुमार प्यार दिया.

आज जब इस फिल्म को नए तरीके से पेश किया गया. तब भी फैंस इसे उतना ही प्यार दे रहे हैं. ‘द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट’ में फवाद खान, हमजा अली के जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन और परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ हो रही है. फवाद लोकल हीरो मौला जट्ट और हमजा विलेन नूरी नथ के रोल में लाइमलाइट लूट रहे हैं. 

फवाद खान ने बॉलीवुड में भी किया है काम

फवाद खान एक मल्टी टैलेंटेड एक्टर है. उन्होंने पाकिस्तानी सिनेमा के अलावा बॉलीवुड की फिल्मो में भी काम किया है. फवाद ने रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में काम किया है. इसके अलावा वो और भी बॉलीवुड की फिल्मों में नजर आ चुके है. 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments