Monday, March 27, 2023
HomeEntertainmentThor Love and Thunder Trailer: 'थॉर लव एंड थंडर' का ट्रेलर रिलीज, गर्लफ्रेंड...

Thor Love and Thunder Trailer: ‘थॉर लव एंड थंडर’ का ट्रेलर रिलीज, गर्लफ्रेंड संग करते दिखे सुपरविलेन का खात्मा

मार्वल स्टूडियोज और क्रिस हेम्सवर्थ की फिल्म ‘थॉर: लव एंड थंडर’ (Thor: Love And Thunder Trailer) का ट्रेलर लंबे इंतजार के बाद रिलीज कर दिया गया है | मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स एक बार फिर  साल 2011 में आई फिल्म ‘थॉर’ का चौथा पार्ट ‘थॉर: लव एंड थंडर’ लेकर आ रहा है।  पिछले दिनों फिल्म का फर्स्ट लुक साझा किया गया था | और अब उसका ट्रेलर रिलीज हुआ है |

ये फिल्म 8 जुलाई को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है | क्रिस हेम्सवर्थ इस फिल्म से गॉड ऑफ थंडर (God Of Thunder) के रूप नें वापसी करते हुए दिखाई दे रहे हैं | ट्रेलर की शुरुआत सूरज की रोशनी के साथ-साथ एक शानदार व्यू से होती है | थॉर: लव एंड थंडर’ के दो मिनट के ट्रेलर की शुरुआत फिल्म ‘गार्डियन ऑफ द गैलेक्सी’ से फैंस के पसंदीदा किरदार कोर्ग के थॉर के कारनामों की कहानियां सुनाने से होती है। वह बच्चों को बिजली के देवता थॉर के जीवन में हुई घटनाओं के बारे में बताता है, जिसमें वह बच्चों को थॉर के ट्रांसफॉर्मेशन से लेकर उसके प्यार तक की घटनाओं को शामिल करता है।

इसके बाद ट्रेलर में हमें फिल्म के विलेन ‘गोर’ की पहली झलक देखने को मिलती है | कंकाल जैसी सफेद स्किन और एक खतरनाक आवाज के साथ, गौर के रूप में क्रिश्चियन बेल का किरदार ‘हैरी पॉटर’ फिल्मों के लॉर्ड वोल्डेमॉर्ट की याद दिलाता है |  इसी बीच ट्रेलर में जेन फोस्टर की एंट्री होती है, जो सभी को चौंका देती है। वह फिल्म में माइटी थॉर की भूमिका में नजर आएंगी और थॉर के साथ गौर से लड़ती दिखाई देंगी। ट्रेलर देखने के बाद साफ पता लग रहा है कि फिल्म में भावनात्मक जुड़ाव के साथ ही भरपूर एक्शन भी देखने को मिलेगा। इस फिल्म के 2 मिनट के ट्रेलर को देखकर कहा जा सकता है की यह लोगो का मनोरंजन तो करेगी ही साथ ही इमोसनल कनेक्ट भी करेगी |

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments