घरेलू शेयर बाजार में आज यानी 5 मई के कारोबार में जोरदार रिकवरी देखने को मिल रही है | आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स मजबूत हुए हैं |
सेंसेक्स में 500 अंकों से ज्यादा तेजी है | जबकि निफ्टी 16800 के पार निकल गया है.सेंसेक्स 507 अंक चढ़कर 56176 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है | वहीं निफ्टी 150 अंक मजबूत होकर 16828 के स्तर पर है |
हैवीवेट शेयरों में अच्छा एक्शन है | सेंसेक्स 30 के 26 शेयर हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं | आज के टॉप गेनर्स में INFY और SBI के अलावा TECHM, TATASTEEL, KOTAKBANK और M&M शामिल हैं |
ग्लोबल संकेतों की बात करें तो आज प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है | वहीं इसके पहले बुधवार को प्रमुख अमेरिकी बाजार जोरदार तेजी के साथ बंद हुए |
यूएस फेड ने महंगाई को काबू में करने के लिए ब्याज दरों में 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी की है | यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 2.95 फीसदी के लेवल पर है | ब्रेंट क्रूड की कीमतों में फिर उछाल देखने को मिला है |
क्रूड 110 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है. जबकि अमेरिकी क्रूड 108 डॉलर प्रति बैरल पर है |