Thursday, November 24, 2022
HomeEntertainmentTop 10 TV Shows TRP: जेठालाल और अनुपमा में कांटे की टक्कर

Top 10 TV Shows TRP: जेठालाल और अनुपमा में कांटे की टक्कर

साल 2022 के 17वें हफ्ते के टॉप 10 शोज की लिस्ट सामने आ चुकी है। जिसका इंतजार  दर्शकों को बेसब्री से रहता है। और इन टॉप 10 शोज में किस किस का नाम इस बार शामिल हुआ है, किस शो को लोगो ने किया बहोत पसंद किया |

इमली पर दर्शकों ने लुटाया बेशुमार प्यार

इस बार इस लिस्ट में ज्यादा उथल-पुथल तो नहीं मची है लेकिन लंबे समय बाद इमली के दर्शकों के लिए अच्छी खबर आई है। सुंबुल तौकीर खान  और फहमान खान स्टारर टीवी शो इमली पर लोगों ने जमकर प्यार लुटाया है। पिछले कुछ समय से इस सीरियल में एक के बाद एक मजेदार ट्विस्ट आ रहा है। यही वजह है कि लोग इमली के हर एक एपिसोड को बड़े ही चाव से देख रहे हैं। बाकी इस बार तारक मेहता का उल्टा चश्मा और रूपाली गांगुली  स्टारर अनुपमा में कांटे की टक्कर देखने को मिली है।

तारक मेहता का उल्टा चश्मा लिस्ट में सबसे ऊपर  

ऑरमेक्स की ओर से जारी किए टॉप 10 टीवी शोज की लिस्ट में सब टीवी के कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा  को दबदबा देखने को मिला है। शो का नाम लिस्ट में सबसे ऊपर है। इसके बाद दूसरी पोजीशन पर अनुपमा और तीसरी पर द कपिल शर्मा शो है। अगली पोजीशन पर हर्षद चोपड़ा और प्रणाली राठौर का टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है  है। सामने आई लिस्ट में पांचवी पोजीशन पर भाग्यलक्ष्मी और 6th नंबर पर गुम है किसी के प्यार में है। 7th और 8th नंबर पर नागिन 6 और कुंडली भाग्य है। लिस्ट में अगला नंबर इमली और सुपरस्टार सिंगर 2 का है। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments