ऑडियो निर्माता कंपनी Truke भारत में अपने लेटेस्ट TWS ईयरबड्स को लॉन्च किया है | इसका नाम कंपनी ने Truke Buds F1 रखा है |Truke Buds F1 ka डिजाइन न सिर्फ प्रीमियम है बल्कि फीचर्स भी काफी अच्छे दिए गये हैं। आप इसे आसानी से अपने साथ कही भी कैरी कर सकते है |
अगर आप दमदार साउंड का मज़ा लेना चाहते हैं तो ये नए Truke Buds F1 आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकते हैं। अगर आप स्मार्टफोन में गेमिंग खेलते समय दमदार साउंड का मज़ा लेना चाहते हैं तो भी ये नए Truke Buds F1 आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकते हैं।
Truke Buds F1 की कीमत और फीचर्स
Truke Buds F1 ईयरबड्स को ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है | F1 buds केस के साथ 48 घंटे का प्लेबैक टाइम देगे और सिंगल चार्ज पर ये 10 घंटे चलते हैं। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी दो दिन तक साथ निभाती है |
कनेक्टिविटी के लिए ये Bluetooth 5.3 को सपोर्ट करते हैं |Truke Buds F1 earbuds को स्पेशल कीमत के तहत 899 रुपये में लॉन्च किया गया है लेकिन 26 मई के बाद इसी कीमत 1299 रुपये हो जायेगी।