Friday, November 25, 2022
HomeBusinessTwitter Charge: यूजर्स को झटका! Elon Musk वसूलेंगे Twitter ब्लू टिक के...

Twitter Charge: यूजर्स को झटका! Elon Musk वसूलेंगे Twitter ब्लू टिक के लिए हर महीने 1600 रुपये

विश्व के सबसे अरबपति एलन मस्‍क ने ट्विटर खरीद लिया है. एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदने की बड़ी भारी रकम अदा की है. अब ऐसा लगता है कि इस नुकसान की भरपाई सोशल मीडिया के साइट ट्विटर को यूज करने वाले यूजर्स को भी चुकानी होगी. रिपोर्ट्स के अनुसार एलन मस्‍क अब ट्विटर पर किसी यूजर के अकाउंट को ब्‍लू टिक देने के लिए मोटी फीस वसूलने की तैयारी में हैं. यानी अब यूजर्स को इस सुविधा के लिए मोटी रकम चुकानी होगी.

ब्लू टिक सब्‍सक्रिप्‍शन हो जायेगी महंगी

सोशल मीडिया की कंपनी की सेवाओ का लाभ उठाने के लिए यूजर्स को 4.99 डॉलर (411.27 रुपये) प्रति माह की ट्विटर ब्लू की सब्‍सक्रिप्‍शन लेना पड़ता है, जो अब महंगी हो जाएगी. एक रिपोर्ट के मुताबिक ब्लू टिक केवल ट्विटर ब्लू मेंबर्स को दिए जाएंगे. Twitter Blue के लिए कंपनी का सब्सक्रिप्शन प्लान लेना पड़ता है. इसमें कई एडिशनल फीचर्स दिए जाते हैं. Twitter Blue में एडिट ट्वीट और अनडू ट्वीट जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं. 

अब केवल उन्ही को ब्लू टिक दिया जायेगा जिन्होंने ट्विटर की मेम्बरसिप ली है. रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि ब्लू फी भी बढ़ाकर 19.99 डॉलर (लगभग 1600 रुपये) की जा सकती है. जो लोग पहले से ट्विटर पर वैरिफाइड हैं उनको Twitter Blue सब्सक्राइब करने के लिए 90 दिन का समय दिया जाएगा वर्ना उनके नाम के आगे से ब्लू टिक हट जाएगा. ये अभी साफ नहीं है कि ट्विटर ब्लू टिक वेरिफिकेशन रूल में बदलाव किया जाएगा या नहीं. 

7 नवंबर तक नया फीचर लांच करने की तैयारी

एलन मस्क के इस प्रोजेक्‍ट पर काम करने वाले लोगो का कहना है कि हमें 7 नवंबर तक नया फीचर लांच करने की डेडलाइन मिली है, वरना बाहर का रास्‍ता दिखा जाएगा. इस सबके बीच एलन मस्‍क ने भी रविवार को एक ट्वीट में कहा था, ट्विटर अपने पेरिफफिकेशन प्रोसेस को रिवाइज करेगा. उन्‍होंने यह ऐलान सोशल मीडिया कंपनी का अधिग्रहण पूरा करने के महज एक दिन बाद ही कर दिया. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि मस्‍क ने पहले से ही इसकी तैयारियां कर ली होंगी.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments