सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Twitter पर आज कल बहुत कुछ चल रहा है. एलन मस्क ट्विटर के मालिक बनते ही सीईओ पराग अग्रवाल समेत कई बड़े लोगों को नौकरी से निकाला गया और अब तक छंटनी का सिलसिला जारी है. इसी बीच खबर मिल रही है कि Twitter डाउन है. आज यानी 04 नवंबर की सुबह 3 बजे से यूजर्स को दिक्कत का सामना करना पड रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक अब तक लगभग 200 लोगों ने Twitter के डाउन होने की शिकायत दर्ज की है.
Twitter लॉग इन करने में आ रही दिक्कत
आज सुबह से ही ट्विटर डाउन हो गया है. अब तक लगभग 200 लोगों ने Twitter के डाउन होने की शिकायत दर्ज की है. कई ट्विटर यूजर को लॉगइन में समस्या आ रही थी बताया जा रहा है कि ये आउटेज लगभग सुबह 3 बजे शुरू हुआ और सुबह 7 बजे के आसपास बहुत बड़ी संख्या में यूजर्स को दिक्कत आनी शुरू हो गई. Twitter एप को लेकर महज 6 फीसदी लोगों ने शिकायत की है, हालांकि सभी यूजर्स को Twitter में दिक्कत नहीं हो रही है. ट्विटर की वेबसाइट को एक्सेस करने पर यूजर्स को समथिंग वेंट रॉन्ग का मैसेज मिल रहा है.
कर्मचारियों की हो रही है छंटनी
ट्विटर कंपनी का एलन मस्क के अधिग्रहण के बाद से ही इसमें काम कर रहे व्यक्तियों की छंटनी शुरू हो गयी है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कभी अपने ओपन वर्क कलचर को लेकर पॉपुलर था और अब यहां आधे से ज्यादा कर्मचारियों की विदाई की तैयारी चल रही है. ट्विटर पर से हर दिन किसी ना किसी बड़े कर्मचारी को बाहर निकाला जा रहा है ऐसे में आज का दिन तो ट्विटर कर्मचारियों के लिए कयामत बनकर आया. ट्विटर ने एक ईमेल जारी कर सभी कर्मचारियों को घर जाने के लिए कह दिया है. कंपनी की ओर से कर्मचारियों को एक ईमेल आया जिसमें कहा है कि चाहें आपको नौकरी से निकाला गया हो या नहीं,Twitter अपने ऑफिस टेम्परेरी तौर पर बंद कर रही है और लोगों के एक्सेस को रोका जा रहा है.
वायरल हो रहे मीम्स
आधिकारिक वेबसाइट ट्विटर के डाउन होने के बाद यूजर्स द्वारा तरह-तरह के मीम्स भी वायरल हो रहे हैं. कई यूजर्स का कहना है कि ट्विटर डाउन होने पर मैं किताब पढ़ना पसंद करूंगा. तो वही कई यूजर्स ने यह भी कहा है कि ट्विटर डाउन है तो आप मुझे सिग्नल पर मैसेज कर सकते हैं.
अस्थायी तौर पर ट्विटर ऑफिस बंद करने और बड़ी संख्या में कर्मचारियों की छंटनी के बाद ट्विटर का काम कैसे चलेगा? ये सवाल बहुत से लोगों के मन में चल रहा होगा लेकिन जाहिर सी बात है कि ऐलॉन मस्क ने इससे निबटने का प्लान तैयार कर किया होगा. मस्क ने इस कंपनी को खरीदने के लिए 44 अरब डॉलर खर्च किए हैं, तो निश्चित तौर पर इसे बंद नहीं करेंगे. हां, इससे प्रॉफिट के लिए दूसरे प्लान्स बनाएंगे. हाल में ही मस्क ने Blue Tick के लिए सब्सक्रिप्शन लेना जरूरी कर दिया है, जिसकी वजह से यूजर्स को हर महीने 8 डॉलर खर्च करने पड़ सकते हैं. मस्क लगातार लोगों को ब्लू टीक और ट्विटर की फुल सर्विस यूज करने के लिए सब्सक्रिप्शन लेने की बात कह रहे हैं.