मेवाड़ का वर्षो लम्बा इन्तजार अब खत्म होने जा रहा है. क्योंकि अब अहमदाबाद ब्रॉडगेज रेल लाइन का सफर सोमवार से शुरू होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव शाम 6 बजे अहमदाबाद के असारवा रेलवे स्टेशन से ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर 295 किमी लंबे ब्रॉडगेज ट्रैक का उद्घाटन करेंगे. ठीक इसी समय उदयपुर से नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी व अन्य जनप्रतिनिधि-अफसर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर असारवा के लिए रवाना करेंगे.
ट्रेन नम्बर -09477 असारवा-उदयपुर सिटी उद्घाटन स्पेशल रेल सेवा शाम 6 बजे असारवा से रवाना होगी, जो रात को 12.05 बजे उदयपुर पहुंचेगी. ठीक ऐसे ही ट्रेन नम्बर -09609 उदयपुर सिटी-असारवा उद्घाटन स्पेशल रेल सेवा उदयपुर से शाम 6 बजे रवाना होगी, जो रात 12.20 बजे असारवा पहुंचेगी. इन ट्रेनों में 2 वातानुकूलित कुर्सीयान, 1 थर्ड एसी, 3 सेकंड स्लीपर, 4 साधारण श्रेणी व 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 12 डिब्बे होंगे.
कब से होगा रेलों का नियमित शेड्यूल
1 नवंबर से प्रतिदिन गाड़ी संख्या-19703 उदयपुर सिटी-असारवा (अहमदाबाद) उदयपुर सिटी से शाम 5 बजे रवाना होगी, जो रात 11 बजे असारवा पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या-19704 असारवा (अहमदाबाद)-उदयपुर सिटी प्रतिदिन एक्सप्रेस रेलसेवा 1 नवंबर से असारवा से सुबह 6.30 बजे रवाना होगी, जो दोपहर 12.30 बजे उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. इस रूट में उमरा, जावर, जयसमंद रोड, सेमारी, रिखब देव रोड, डूंगरपुर, बिछीवाडा, शामलाजी रोड, हिम्मतनगर, प्रांतिज, तलोद, नांदोल दहेगाम, नारोड़ा व सरदार ग्राम स्टेशनों पर रुकेगी.
क्या होगा फायदा
आज से उदयपुर -अहमदाबाद ब्रॉड गज ट्रैक पर ट्रेनों के शुरुआत हो जायेगी. इन ट्रेनों के चलने से मेवाड़ से गुजरात की कनेक्टिविटी बढ़ जायेगी. क्योंकि अक्सर मेवाड़ के कई व्यापारी होलसेल खरीद के लिए सूरत, अहमदाबाद पर निर्भर रहते हैं.
पहले ट्रेन की रफ्तार मीटर गेज पर ट्रेन की रफ्तार 45 किमी/घंटा थी. ट्रेन को अहमदाबाद जाने में 10 घंटे लगते थे. अब 5:30 घंटे में ही पहुंचा देगी. नए रूट पर ट्रेनों के संचालन पर माल परिवहन आसान होगा. दूसरी ओर गुजराती पर्यटकों की मेवाड़ में आवाजाही बहुतायत में होती है. ट्रेन संचालन से पर्यटन भी बढ़ेगा.