Monday, November 21, 2022
HomeGadgetsNOTHING PHONE1: जाने अब तक का सबसे यूनीक फ़ोन कब होगा लांच

NOTHING PHONE1: जाने अब तक का सबसे यूनीक फ़ोन कब होगा लांच

अब तक के सबसे यूनीक फ़ोन की लॉन्चिंग तारीख ऑफिशियल तौर पर कंफर्म हो गई है.नथिंग फोन 1 को 12 जुलाई को भारतीय समय के अनुसार 8:30 बजे लॉन्च किया जाएगा. नथिंग फोन 1 कंपनी का पहला स्मार्टफोन होगा, जो  प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदारों को टारगेट करेगा. फोन की लाइव स्ट्रीमिंग यूट्यूब और कंपनी की वेबसाइट पर देखी जा सकती है.

नथिंग फोन 1 को भारत में फ्लिपकार्ट एप उपलब्ध कराया जाएगा.नथिंग फोन 1 के कुछ स्पेसिफिकेशंस पहले ही लीक हो गए है, और पता चला है कि ये फोन कंपनी के खुद के ऑपरेटिंग सिस्टम स्नपड्रैगन प्रोसेसर पर काम करेगा. नथिंग फोन 1 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 हो सकता है, जो कि 12जीबी रैम के साथ आएगा. नथिंग फोन 1 से उम्मीद की जा रही है कि ये एंड्रॉयड 12 पर काम करेगा. 

क्या हो सकती है विषेशता  

कंपनी 6.55-inch का FHD+ OLED डिस्प्ले दे सकती है, जो 1080×2400पिक्सल रेज्योलूशन के साथ आएगा. फोन में स्लिम बेजल और हाई रिफ्रेश रेट देखने को मिलेगा. रिपोर्ट्स की मानें तो फोन में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर दिया जा सकता है, जो Adreno GPU, 8GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आ सकता है.

फोन के स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से एक्सपैंड किया जा सकता है. हैंडसेट को पावर देने के लिए 4500mAh या फिर 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है. इसमें वायर्ड और वायरलेस दोनों तरह की चार्जिंग मिलेगी.

स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड Nothing OS पर काम करेगा. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.2, GPS और USB टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट मिलता है. ब्रांड ने Nothing Phone 1 के अनाउंसमेंट इवेंट में कहा था कि वह ऐपल का विकल्प बनना चाहते है.

नथिंग फोन 1 के बार्रे में बताया जा रहा है की फोन का बैक पैनल ट्रांसपेरेंट होगा, यानी कि झलकता हुआ बैक पैनल होगा. इसका खुलासा खुद पाई और नथिंग के डिज़ाइन हेड टॉप हॉवर्ड ने किया है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments