यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षा मार्च-अप्रैल 2022 महीने में हुयी थी | अब परीक्षा में भाग लेने वाले छात्रों को रिजल्ट का इन्तजार है | और यह इन्तजार अब जल्दी ही खत्म होने वाला है | कापियों की जांच का काम अब पूरा हो चुका है | और रिजल्ट तैयार करने का काम भी चालू हो गया है |
बोर्ड अधिकारी हरीश चंद्र शर्मा ने बताया है कि मई के अंतिम सप्ताह या जून के पहले सप्ताह में रिजल्ट जारी किए जा सकते हैं| हालांकि, अभी तक बोर्ड ने रिजल्ट डेट और टाइम की आधिकारिक घोषणा नहीं की है |
क्यों हो रही रिजल्ट में देरी
दरअसल 17 से 20 मई, 2022 तक आयोजित होने वाली प्रायोगिक परीक्षा के बाद उम्मीदवारों की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जाएगा। इसके बाद छात्रों के अंकों को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद को भेजा जाएगा। इसके बाद अंकों को अपलोड करने की प्रक्रिया होगी।
इस प्रक्रिया में कुछ समय तो खर्च होगा ही। यही कारण है कि दसवीं और बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी होने में और अधिक समय लग रहा है |