यूपी बोर्ड की परीक्षा के बाद अब उनकी कापियों के जाँच के बाद एग्जामिनरों के सामने परीक्षार्थियों की ऐसी कॉपियां आयी हुयी हैं जिसे देखकर खुद उनके भी होश उड़ गए। यूपी बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं में परीक्षार्थियों की एक से बढ़कर एक बात सामने आ रही है।
- एक छात्र ने अपनी कॉपी मे लिखा है की गुरुजी मुझे पास कर देना, फेल हो गया तो मेरी शादी टूट जाएगी। लड़की वालों ने शर्त रखी है कि लड़का कम से कम इंटर पास होना चाहिए। मैं इंटर में फेल हो गया, तो मेरी शादी टूट जाएगी। शादी के लिए प्लीज, प्लीज, प्लीज मुझे पास जरूर कर देना। ये बातें यूपी बोर्ड के छात्रों की कॉपियों में लिखी है।
- कुछ इसी तरह एक उत्तर पुस्तिका में विद्यार्थी ने गर्मी के मौसम में अपने घर की छतों पर पक्षियों के लिए पानी रखने की बात लिखी है |
- एक छात्र ने अपनी कॉपी में लिखा है कि गुरूजी मेरे परिवार की स्थिति ठीक नहीं है। हम गरीब परिवार से हैं। परिजन एक उम्मीद से पढ़ा रहे हैं। फेल हो गया, तो परिजनों का सपना भी टूट जाएगा। छात्र ने लिखा कि गुरुजी मैं आपके चरण स्पर्श करता हूं। प्लीज मेरी शादी हो जाए, इसलिए मुझे पेपर में पास कर देना।
- एक परीक्षार्थी ने इंटर के विज्ञान की कॉपी में कहा है की गुरुजी पास कर देना नहीं तो मां-बाप शादी करा देंगे। वह आगे पढ़ना चाहती है। लेकिन, ग्रामीण माहौल में आज भी बालिकाओं की शिक्षा पर ध्यान नहीं दिया जाता। गुरुजी में आपकी आभारी रहूंगी। अगर मै पास हो गई, तो मै आगे पढ़ सकूंगी। फेल हो गई, तो मेरा विवाह हो जाएगा। गुरुजी मेरा विवाह होने से बचाने के लिए पास कर दें।
- हाईस्कूल की उत्तर पुस्तिका में छात्र ने लिखा कि हमें पता नहीं था, इस साल परीक्षा होगी। हमने कोरोना में प्रमोट होने की वजह से फार्म भर दिया था, गुरुजी पास कर देना।
इसी तरह एक छात्र ने गरीबी का हवाला देकर पास करने की गुहार लगाई है, तो किसी ने बीमारी की बात लिखी है।