यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं के परीक्षार्थियों के लिए एक खुशखबरी सामने आयी है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 2023 में होने वाली बोर्ड की परीक्षा की तारीखों का एलान कर दिया है. UPMSP ने नोटिफिकेशन जारी कर जानकारी दी है कि प्रैक्टिकल परीक्षाओं का आयोजन 16 फरवरी से 28 फरवरी 2023 तक किया जाएगा. प्री बोर्ड परीक्षा का आयोजन 01 फरवरी से 15 फरवरी 2023 के बीच किया जाएगा.
क्या है शेड्यूल
जनवरी महीने के तीसरे हफ्ते में प्री-बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाएं शुरू की जाएंगी. क्लास 10वीं और 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षाएं 1 फरवरी से लेकर 15 फरवरी तक आयोजित की जाएंगी. 16 फरवरी से लेकर 28 फरवरी तक कॉपियों की चैक करने का कार्य शुरू किया जाएगा. क्लास 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षाओं के नंबर वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे
इसके बाद उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् की जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 24 मार्च से 11 अप्रैल 2023 तक (UP Board Class 12th Exam Date 2023) आयोजित की जाएंगी. सभी 10वीं और 12वीं का कोर्स पूरा करने के लिए लास्ट डेट 20 जनवरी 2023 रखी गई है.
कितने अभ्यर्थी देगे परीक्षा
इस वर्ष यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए 58 लाख 78 हजार से अधिक उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया है. इसमें हाईस्कूल के स्टूडेंट्स की संख्या 31,28,318 है, जबकि इंटरमीडिएट के स्टूडेंट्स की संख्या 27,50,130 है
बीते वर्ष कक्षा 10वीं 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए तुल 51 लाख 92 हजार 789 छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था. बोर्ड की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, पिछले साल के रिकॉर्ड को देखें तो यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 30 सितंबर 2022 निर्धारित की गई थी.
एडमिट कार्ड कब होगा जारी
छात्र इस बात का ध्यान रखे कि परीक्षा के एडमिट कार्ड तय समय पर जारी कर दिए जाएंगे. छात्रों के को अपने स्कूल से एडमिट कार्ड प्राप्त होगा. बोर्ड परीक्षाओं से जुड़ी सभी जानकारी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर की गई है. ऐसे में स्टूडेंट्स को यह सलाह दी जाती है कि समय-समय पर वेबसाइट पर चेक करते रहें.