Sunday, November 20, 2022
HomeEducationUP Board Exam Pattern 2023: यूपी बोर्ड की परीक्षा अब नए पैटर्न...

UP Board Exam Pattern 2023: यूपी बोर्ड की परीक्षा अब नए पैटर्न से किये गये ये बड़े बदलाव

योगी सरकार ने एक बड़ा फैसला यूपी बोर्ड की परीक्षा को लेकर लिया है |  सीएम योगी आदित्यनाथ अब माध्यमिक व प्राथमिक शिक्षा के पैटर्न में बदलाव होगा |  यूपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षा का नया पैटर्न वर्ष 2023 से और 12वीं के लिए वर्ष 2025 तक लागू करने के निर्देश दिए | शिक्षा विभाग के प्रस्तुतीकरण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि संरचनात्मक, शैक्षणिक और प्रशासनिक सुधार के लिए कक्षा 12वीं में बोर्ड परीक्षा का नया पैटर्न 2025 तक लागू करने की जरूरत है |

सभी विद्यालयों में लागू होंगी ये सुविधाएं

मुख्यमंत्री ने आदेश दिया कि पांच वर्षों के भीतर सभी असेवित क्षेत्रों में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट कॉलेज की स्थापना के लिए अभी से रणनीति बनाकर कार्रवाई शुरू की जाए | सभी विद्यालयों में स्मार्ट क्लासरूम, रियल टाइम मॉनिटरिंग, स्टूडेंट ट्रैकिंग सिस्टम और एकीकृत डाटा प्रबंधन प्रणाली की व्यवस्था लागू हो. उन्होंने निर्देश दिए कि आगामी 100 दिनों में राजकीय विद्यालयों में वाई फाई की सुविधा, सभी विद्यालयों की वेबसाइट, सभी विद्यार्थियों की ईमेल आईडी, राजकीय विद्यालयों में बायोमेट्रिक अटेंडेंस शुरू करने के प्रयास हो | करियर काउंसलिंग पोर्टल पंख का विकास, विद्यालय ऑनलाइन अनुश्रवण श्रेणीकरण और ई-लाइब्रेरी पोर्टल का विकास किया जाए |

यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 का पैटर्न

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद   की हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा 2023 से नए पैटर्न से होगी. बोर्ड एग्जाम में एक प्रश्न बहुविकल्पीय (MCQ) होगा, जिसका आंसर ओएमआर शीट पर देना होगा | बता दें, इसी पैर्टन को साल 2025 से इंटरमीडिएट बोर्ड की परीक्षा में भी लागू किया जाएगा. साथ ही छात्रों को रोजगार से जोड़ने के लिए कक्षा 9वीं और 11वीं में इंटर्नशिप कार्यक्रम को भी लागू किया जाएगा |

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments