UP Board 10th, 12th Exam 2022 Evaluation Process – यूपी बोर्ड के स्टूडेंट्स की कापी अब चेक होने वाली है 23 अप्रैल से राज्य के सभी परीक्षा केंद्रों पर कॉपी चेकिंग का काम शुरू होगा। यूपी बोर्ड 2022 की बोर्ड परीक्षा का मूल्यांकन स्टेप के अनुसार चलेगा। इस बार बोर्ड तेजी से काम कर रहा है, जिसको देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि शिक्षक एक महीने में कॉपी चेकिंग का काम पूरा कर लेंगे अब छात्रों को अपने रिजल्ट का इंतजार है | बता दें कि इस बार कुल 47,75,749 परीक्षार्थियों ने यूपी बोर्ड की परीक्षा दी है |
ऐसे मिल सकते है स्टूडेंट को एकस्ट्रा अंक
इस बार बोर्ड हैंड राइंटिंग पर रिर्माक्स भी देगा | अगर किसी छात्र को पेपर में 55 नंबर मिलते हैं तो 1 बोनस नंबर दिया जाएगा | अगर किसी स्टूडेंट की कॉपी में हैंडराइटिंग अच्छी होगी तो अच्छी हैंडराइटिंग का रिर्माक भी दिया जाएगा यूपी बोर्ड परीक्षा की कॉपियों को स्टेप प्रोसेस में जांचा जाएगा | अगर 5 नंबर के सवाल में किसी छात्र ने दो स्टेप्स भी सही लिखे हैं तो उसे दो नंबर दिए जाएंगे | इसके अलावा इस बार बोर्ड में कुछ प्रश्न गलत पूछे गए थे, ऐसे में परीक्षार्थियों को उसके पूरे अंक दिए जाएंगे।