उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं और 12वीं की परीक्षा मार्च-अप्रैल 2022 में हुई थी | इस बोर्ड परीक्षा में 47 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल हुए थे | बोर्ड की थ्योरी परीक्षा के बाद अप्रैल-मई में यूपी बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षा हुई थी और इसके बाद से ही स्टूडेंट्स को यूपी बोर्ड रिजल्ट 2022 घोषित होने का बेसब्री से इंतजार है |
इस बार यूपी बोर्ड 2022 के रिजल्ट छात्रों के ईमेल आईडी पर भेजने की तैयारी कर रहा है | इस तरह की प्रयास पहली बार होगी | छात्र यूपी बोर्ड रिजल्ट 2022 ईमेल पर भेजे जाने से अपना रिजल्ट अब घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर देख सकेंगे |
प्रत्येक जनपद में तेजी से छात्र-छात्राओं के ई-मेल आईडी बनाने का कार्य चल रहा है | इसके साथ ही यूपी बोर्ड रिजल्ट 2022 ऑनलाइन भी उपलब्ध होगा |रिजल्ट आने के 10-15 दिनों के अंदर स्टूडेंट्स स्कूल से अपनी मार्कशीट कलेक्ट कर सकेंगे |
यूपी बोर्ड किसी भी वक्त रिजल्ट के तारीख का घोषणा कर सकता है | हालांकि अभी तक यूपी बोर्ड की तरफ से इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है | मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार माना जा रहा है कि रिजल्ट इसी महीने के आखिरी हफ्ते या जून के पहले हफ्ते में जारी हो सकते हैं |
यूपी बोर्ड परिणाम कैसे करे चेक
यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in या upresults.nic.in पर जाए और UPMSP UP Board result लिंक को क्लिक कर लें। एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ सहित तमाम जरूरी विवरण भरने होंगे। इसके बाद Submit बटन को क्लिक करने के बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आने पर रिजल्ट को डाउनलोड कर लें। आप चाहें तो भविष्य के लिए एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास रख लें।