Monday, March 27, 2023
HomeBusinessUP Budget 2022: योगी 2.0 में पेश हुआ 6.15 लाख करोड़ का...

UP Budget 2022: योगी 2.0 में पेश हुआ 6.15 लाख करोड़ का बजट, जाने किसे क्या मिला

उत्तर प्रदेश में आज योगी सरकार ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए विधानमंडल में करीब 6 लाख 15 हजार करोड़ रुपए का पहला बजट पेश क‍िया। व‍ित्‍त मंत्री सुरेश खन्‍ना ने यह बजट पेश क‍िया है | सुरेश खन्ना ने अपने बजट भाषण की शुरुआत में जनता को दुबारा मौका देने के लिए आभार प्रकट करते हुए किया | इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश में कानून राज और कोरोना काल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के काम काज की तारीफ़ भी की |सुरेश खन्ना ने कहा कि आज प्रदेश पिछड़े राज्यों की श्रेणी से निकलकर कर अग्रणी राज्यों में शामिल हो गया है | आज प्रदेश में निवेश तेजी से हो रहा है जिसकी वजह से पांच लाख रोजगार सृजन हुआ | इतना ही नहीं पांच एक्सप्रेसवे और पांच इंटरनेशनल एयरपोर्ट वाला पहला राज्य बन गया है |

यूपी बजट 2022-23 की बड़ी बातें

उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने विधानसभा में राज्य का 6 लाख 15 हजार 518 करोड़ का बजट 2022-23 पेश किया। वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत अब 1000 रुपये मिलेंगे। गोरखपुर और वाराणसी में मेट्रो की सौगात मिली है। वहीं किसानों की दुर्घटनावश मौत या दिव्यांगता की दशा में 5 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है। यह हम आपको बजट से जुड़े बड़े ऐलान बता रहे है |

अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को निशुल्क खाद्यान्न, साबुत चान, रीफाइंड सोयाबीन ऑयल और आयोडाइंड नमक के साथ ही प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत लाभार्थियों को 2 निशुल्क एलपीजी सिलेंडर रीफिल वितरण के लिए 6571 करोड़ 13 लाख रुपये की व्यवस्था

वित्‍त मंत्री सुरेश खन्‍ना ने बताया कि यूपी में वृद्धावस्‍था पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन और दिव्यांगजन पेंशन की राशि 500 से बढ़ाकर 1000 रुपए कर दी गई है |

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि प्रदेश के 14 मेडिकल कॉलेजों को 2100 करोड़ के बजट का प्रावधान प्रस्‍तावित है. प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सरकार वृहद स्तर पर काम कर रही है |

वित्त मंत्री ने बताया कि प्रदेश में चल रहे मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के लिए बजट में 600 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है |

वित्‍त मंत्री सुरेश खन्‍ना ने बताया कि यूपी में पूर्व मुख्‍यमंत्री कल्‍याण सिंह के नाम पर ग्राम उन्‍नति योजना लाई गई है | इसके तहत गांवों की सड़कों पर सोलर लाइट लगाई जाएगी | बुंदेलखंड में ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर और अयोध्या में सूर्यकुंड का विकास होगा |

वित्त मंत्री ने बताया कि बजट में वाराणसी और गोरखपुर मेट्रो के लिए 100 करोड़ रुपये की व्यवस्था बजट में गई है | इसके अलावा कानपुर मेट्रो रेल को 747 करोड़ के बजट का प्रस्‍ताव है | आगरा मेट्रो रेल को 597 करोड़,  दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर को 1306 करोड़ की व्‍यवस्‍था का प्रस्‍ताव |

वित्त मंत्री ने बताया कि प्रदेश में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा सुदृढ बनाये रखने के उद्देश्य से प्रदेश के सभी जनपदों के समस्त 1535 थानों पर महिला बीट आरक्षी नामित करते हुये “महिला हेल्प डेस्क ” की स्थापना की गयी है | जहां ससम्मान उनकी शिकायतों का निराकरण कराया जा रहा है | इससे महिलाओं में सुरक्षा की भावना जागृत हुई है, उनकी शिकायतों पर प्रभावी कार्यवाही तत्काल की जा रही है | प्रदेश के जनपदों में 2,740 महिला पुलिस कार्मिकों को 10,370 महिला बीटों का आवंटन किया गया | महिलाओं की अधिक से अधिक भागीदारी हेतु 03 महिला पीएसी बटालियन लखनऊ, गोरखपुर तथा बदायूं का गठन किया जा रहा है |

बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओं के आवाहन में यूपीएसईई 2018 की 100 टॉपर छात्राओं को लैपटॉप एवं 100 टॉपर एससी/एसटी छात्राओं को लैपटॉप प्रदान किया गया | सूक्ष्म एवं लघु उद्योग क्षेत्र में मिशन शक्ति कार्यक्रम के अन्तर्गत महिलाओं की सुरक्षा एवं सशक्तिकरण तथा कौशल विकास हेतु 20 करोड़ रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित है | आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को बेहतर कार्य प्रदर्शन हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से सितम्बर 2021 से 1500 रूपये प्रतिमाह की दर से प्रोत्साहन राशि प्रदान की रही है |

वित्त मंत्री ने बताया कि वाराणसी में संत रविदास और संत कबीर संग्रहालय बनेगा | दोनों संग्रहालयों को 25-25 करोड़ का बजट मिला | राम जन्मभूमि मंदिर सड़क निर्माण के लिए 300 करोड़  बजट प्रस्तावित है | अयोध्या में जनसुविधाओं और पार्किंग के लिए 209 करोड़ का बजट | वाराणसी में गंगा तट से काशी विश्वनाथ तक सड़क के लिए 77 करोड़, बनारस और अयोध्या में पर्यटन सुविधा के लिए 100-100  करोड़ की व्यवस्था |

वित्त मंत्री ने बताया कि बजट में युवा अधिवक्ताओं के लिए 10 करोड़ रुपये का प्रावधान है. जिससे वे 3 साल तक किताब और पत्रिका खरीद सकेंगे | प्रयागराज लॉ यूनिवर्सिटी के लिए 100 करोड़ का बजट दिया गया है | इलाहाबाद हाईकोर्ट के लिए 705 करोड़ का बजट, जजों के कोर्ट और आवास के लिए 600 करोड़, कचहरी में सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए 50 करोड़, अधिवक्ता कल्याण निधि के लिए 90 करोड़ का बजट, अधिवक्ता चैंबर निर्माण के लिए 20 करोड़ का बजट प्रस्तावित है |

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि बजट में अरबी-फारसी मदरसों को 479 करोड़ का बजट प्रस्तावित है | अल्पसंख्यक समुदाय छात्रवृत्ति योजना में 795 करोड़ रुपये का बजट में व्यवस्था की गई है |

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि सरकार ने अगले पांच साल में चार लाख नौकरियां देने का लक्ष्य रखा गया है | उन्होंने बताया कि माध्यमिक शिक्षा में 7540 पदों पर भर्ती की जाएगी, मेडिकल कॉलेजों में 10 हजार पद भरे जाएंगे |

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments