उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी का आज जन्मदिन है. आज सीएम योगी का 50 वां जन्मदिन है. उत्तरा खंड के पंचुर पौड़ी गढ़वाल में 5 जून 1972 को उनका जन्म हुआ था. बीएससी की शिक्षा प्राप्त करने के बाद गोरखपुर गोरक्षपीठ में पहुचे और नाथ संप्रदाय को आगे बढाया. गोरखपुर से 1998 से 2017 तक लोकसभा के सदस्य रहे योगी 19 मार्च 2017 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की शपथ ली इसी साल वे प्रदेश के दुबारा मुख्मंत्री चुने गए.
प्रधानमंत्री समेत केंद्रीय मंत्रियों ने दी शुभकामनाएं
इस मौके पर तमाम लोग उन्हें बधाई दे रहे है बसपा नेता मायावती ने भी उन्हें जन्म दिन की बधाई दी है. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव ने फेसबुक पे बधाई देते हुए लिखा है ‘’ उत्तर प्रदेश के संत ह्रदय मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाए ,मै आपके उत्तम स्वास्थ्य और मंगलमय व् दीर्घायु जीवन की कामना करता हु. ‘
योगी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया उर्जावान मुख्यमंत्री
युपी के मुख्मंत्री योगी आदित्यनाथ को जन्मदिन की बधाई देते हुए पीएम मोदी ने कहा “उत्तर प्रदेश के उर्जावान मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को जन्मदिन की हार्दिक बधाई उनके नेतृत्त्व में प्रदेश ने नयी उचाइयो को छुआ है उन्होंने जनता के लिए जन हितेषी शासन किया है मै जनता में उनके लम्बे और स्वस्थ जीवन की कमाना करता हू’’
सीएम योगी ने उनकी बधाई स्वीकार करते हुए कहा
संबल प्रदान करतीं आपकी आत्मीय शुभकामनाओं एवं बधाई हेतु हृदयतल से आभार आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी. लोक-कल्याण के प्रति आपकी प्रतिबद्धता मुझे जन सेवा हेतु प्रति क्षण प्रेरित करती है.कामना है कि आपका संवेदनशील मार्गदर्शन एवं ऊर्जावान नेतृत्व सतत प्राप्त होता रहे.”
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दी शुभमनाएं
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सीएम योगी आदित्यनाथ को जन्मदिन की बधाई दी. इस पर सीएम योगी ने ट्वीट कर उनका आभार जताया.उन्होंने कहा, ”आपकी स्नेहिल शुभकामनाओं हेतु हार्दिक आभार माननीय राष्ट्रपति जी! ‘नए उत्तर प्रदेश’ के सर्वांगीण विकास के संकल्प की सिद्धि में आपकी शुभकामनाएं मार्गदर्शिका का कार्य करेंगी.”
गृह मंत्री अमित शाह ने उन्हें जन्मदिवस की बधाई देते हुए ट्वीट किया
”मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं. मोदी जी के मार्गदर्शन में आपने जिस प्रकार उत्तर प्रदेश को गुंडाराज व माफियाराज से मुक्त कर विकासोन्मुख शासन दिया है उससे प्रदेश प्रगति के नए कीर्तिमान बना रहा है. आप स्वस्थ रहें व दीर्घायु हों ऐसी ईश्वर से कामना करता हूं.”
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उन्हें शुभकामनाएं दी
”नए उत्तर प्रदेश के निर्माण में पूरी शक्ति और युक्ति से जुटे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को जन्मदिवस की अनंत शुभकामनाएं. प्रदेश की जनता के कल्याण और विकास के लिए वे समर्पित भाव से निरंतर परिश्रम कर रहे हैं. ईश्वर उन्हें स्वस्थ रखे और दीर्घायु करे.”
वाराणसी में बुलडोजर गंगा आरती
वाराणसी में योगी जी के जन्मदिन के अवसर पर हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता और मां गंगा सेवा समिति के द्वारा सीएम योगी के 50वें जन्मदिन की पूर्व संध्या पर भव्य गंगा आरती का आयोजन असि घाट पर किया गया और गंगा आरती के दौरान बुलडोजर पर आरती करवाकर सीएम योगी का जन्मदिन मनाया. ऐसा इसलिए किया गया क्योंकी योगी को लोग बुलडोजर बाबा के नाम से जानते है.इस मौके पर बकायदा सीएम योगी की रंगोली को गंगा घाट किनारे आरती स्थल पर उकेरा गया. कटआउट भी लगाया गया.