UPPCL उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड ने ग्रुप सी पदों पर भर्ती निकाली है | जिसके तहत शिविर सहायक ग्रेड 3 एवं असिस्टेंट इंजीनियर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए गए हैं वे कैंडिडेट्स जो इन पदों पर आवेदन करने के योग्य और इच्छुक हों आधिकारिक वेबसाइट upenergy.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं |इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 25 मई से शुरू हो चुकी है एवं उम्मीदवार 15 जून 2022 इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं | लेकिन असिस्टेंट इंजीनियर पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 24 मई से 14 जून 2022 तक चलेगी |रिक्त पदों में 6 पद अनारक्षित हैं। 1 पद ईडब्ल्यूएस, 5 पद ओबीसी, 2 पद एससी के लिए आरक्षित हैं।
उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड पदों के लिए योग्यता
शिविर सहायक पदों के लिए ग्रेजुएशन पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं |यूपीपीसीएल के पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री ली हो | इसके साथ ही कैंडिडेट को देवनागरी स्क्रिप्ट में लिखी हिंदी की जानकारी हो साथ ही हिंदी टाइपिंग की योग्यता भी मांगी गई है |
आयु सीमा और आवेदन फीस
इन पदों के लिए आयु सीमा 21 से 40 साल तय की गई है |उत्तर प्रदेश के एससी व ओबीसी(नॉन क्रीमी लेयर) वर्ग के युवाओं को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट मिलेगी। इन पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य कैटेगरी, ईडब्ल्यूएस और स्टेट के बाहर के के कैंडिडेट्स को 1180 रुपए शुल्क देना होगा | इसके साथ ही राज्य के एसटी कैटेगरी को 826 रुपए शुल्क देना होगा |