सोमवार यानी कि आज 30 मई को संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (UPSC CSE 2021) का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है. यूपीएससी मेंस परीक्षा 2021 में भाग लेने वालेअभ्यर्थी अपना परिणाम यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर चेक कर सकते हैं.
इस साल सभी शीर्ष तीन रैंक पर लड़कियों ने मारी बाजी
इस साल सभी शीर्ष तीन रैंक पर लड़कियों ने कब्जा किया है.अंकिता अग्रवाल और गामिनी सिंगला ने दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है. श्रुति शर्मा ने फाइनल रिजल्ट में ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की है.
श्रुति सेंट स्टीफंस कॉलेज और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय की पूर्व छात्र हैं और जामिया मिलिया इस्लामिया आवासीय कोचिंग अकादमी में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रही थीं.
ऐसे चेक करे परिणाम
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर उपलब्ध’यूपीएससी सिविल सेवा अंतिम परिणाम 2021′ पढ़ने वाले लिंक पर क्लिक करें.
- परिणाम स्क्रीन पर एक पीडीएफ फाइल में दिखाई देगा उसे क्लिक कर ओपन करें.
- डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.