Monday, March 27, 2023
HomeEntertainmentउर्फी जावेद ने ख़ास अंदाज में फैंस को दी ईद की बधाई

उर्फी जावेद ने ख़ास अंदाज में फैंस को दी ईद की बधाई

आज देशभर में ईद का त्यौहार मनाया जा रहा है | ऐसे में अपने एक्टिंग से ज्यादा अपने अंतरगी और फैशन के बोल्ड लुक को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रहने वाली उर्फी जावेद ने विडिओ शेयर करके ईद पर अपने फैन्स को बधाई दी है | ईद पर उर्फी जावेद ने दो विडिओ शेयर किया है |और दोनों में उर्फी का अलग अंदाज है |

उर्फी जावेद के एक वीडियो में इफ्तार का माहौल दिखाई दे रहा है | वीडियो में उर्फी ने बेहद ही सिंपल सूट पहने हुए दिखाई दे रही है और वीडियो में अली सेठी का गाना ‘चांदनी रात’ बज रहा है |

जो दूसरा वीडियो है उसमे उर्फी  नीले रंग की लाइट और डार्क कॉम्बिनेशन की साड़ी पहनी हैं और इठलाती हुई दिखाई दे रही हैं | इस वीडियो में उर्फी जावेद ईद के गाने पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं | इसके साथ ही सभी को ईद की बधाई खास अंदाज में दे रही हैं |

अपनी शादी को लेकर उर्फी ने कही यह बात

उर्फी ने यह वीडियो अपने फैंस के साथ शेयर करते हुए लिखा है कि मुझे नहीं पता कि मैंने इसे क्यों अपलोड किया है, लेकिन मुझे इस गाने से बेहद प्यार हो गया है |

इसके साथ हीं उन्होंने कहा कि जिन्होंने अली सेठ का गाना चांदनी रात नहीं सुना है वो जल्द ही इसे सुने और मुझे बाद में धन्यवाद दें | यह भी बहुत दुर्लभ नजारा है | मेरी शादी तब तक नहीं होगी जब तक यह गाना शादी में नहीं बजाया जाएगा | 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments