Monday, March 27, 2023
HomeLifestyleUrfi Javed New Style - चूल्हे पर सेंक कर प्लास्टिक का टॉप...

Urfi Javed New Style – चूल्हे पर सेंक कर प्लास्टिक का टॉप किया तैयार, फैन्स में लगी आग

हम बात कर रहे है बिग बॉस ओटीटी से मशहूर हुईं उर्फी जावेंद की उर्फी जावेद की हर अदा बड़ी कमाल की होती है। उर्फी जावेद हमेसा अपने कपड़ो से सबका ध्यान खिचती है।

इसलिए उर्फी ने कम समय में ही अपने बहोत सारे फैन्स बना लिए है अपने कपड़ो के लिए जानी जाने वाली उर्फी हर बार कुछ नया करती है।

इस बार भी उर्फी ने कुछ ऐसा ही किया है शुक्रवार को उर्फी को पपराजी ने मुंबई में स्पॉट किया। इस बार भी उर्फी एकदम हटके दिखीं। उन्होंने प्लास्टिक से बने टॉप के साथ जींस पहना।

उर्फी ने बताया कैसे बनाया यह टॉप

उर्फी जावेद ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर खुद इस बात का खुलासा किया है, उर्फी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक विडियो शेयर किया और विडिओ में उर्फी ने कहा है की ‘कुछ दिन पहले मैंने कहा था मैं तवे पर सेंक कर कपड़ा बनाऊं मेरी मर्जी, ये कपड़ा मैंने सच में चूल्हे पर सेक कर ही बनाया।

यह प्लास्टिक का है जिसे पिघलाकर साइज बनाया।‘ उर्फी जावेद ने इस बैकलेस ट्यूब टॉप व्हाइट जींस के साथ पहना, जो काफी खूबसूरत लग रहा है। उन्होंने बालों का बन बनाया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments