Saturday, November 19, 2022
HomeTrendingEarthquake in Lucknow: यूपी के कई जिलों में आया भूकंप, घबराकर घरों...

Earthquake in Lucknow: यूपी के कई जिलों में आया भूकंप, घबराकर घरों से बाहर निकले लोग

राजधानी लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों में शुक्रवार रात भूकंप के झटके महसूस किए गए. रात करीब 1.12 बजे आए भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.2 मापी गई. अब तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है.

भूकंप के कारण लोगों की नींद खुल गई और वे फौरन घरों से बाहर निकल आए. वहीं, कृष्ण जन्माष्टमी मना रहे लोग भी घबराकर पंडालों से बाहर निकल आए. लोगों के अनुसार झटका इतना तेज था कि घरों में रखे कूलर, फ्रिज, पंखे समेत कई सामान देर तक हिलते रहे.

लखनऊ था भूकंप का केंद्र

इन भूकंप का केंद्र लखनऊ था. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.2 थी. जबकि भूकंप का एपीसेंटर (Epicenter) जमीन से 82 किमी गहराई में होने की वजह से ज्यादा असर नहीं दिखाई दिया. लखनऊ में देर रात आए 5.2 के भूकंप का केंद्र राजधानी से 139 किमी दूर उत्तर-पूर्व के ओर बताया जा रहा है.

इस संबंध में नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने जानकारी दी है. एनसीएस के अनुसार लखनऊ के आसपास लखीमपुर खीरी के अलावा कई जिलों में महसूस किया गया है. मुरादाबाद और नोएडा में भी लोगों ने भूकंप का एक हल्का झटका महसूस किया है. 

कहाँ कहाँ महसूस हुए झटके

मुरादाबाद में देर रात करीब 1 :30 बजे के आस पास झटका महसूस हुआ है. बताया जाता है कि उत्तर प्रदेश और दिल्ली के अन्य जिलों में भी झटके महसूस किए गए हैं. कुछ मीडिया रिपोर्टस की माने तो भूकंप का असर चीन के कुछ हिस्सों में भी महसूस किया गया है. हालांकि अभी तक कही से भी जानमान के छति की कोई सूचना नहीं मिली है. लेकिन अभी तक इस संबंध में कोई अधिकारिक सूचना नहीं आई है.

बहराइच में रात 1:12 पर लगातार तीन बार भूकंप के झटके महसूस हुए कई लोग सोते में से उठ कर बैठ गए. इस दौरान कोई नुकसान होने की सूचना नहीं मिली है. जानकारी के मुताबिक घरों के उपकरण कुछ देर तक हिलते नजर आए. आनन-फानन में लोग अपने सगे-संबंधियों के हाल पूछते नजर आए.

सीतापुर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए रात करीब 1:16 पर अचानक एक तेज भूकंप का झटका महसूस किया गया. लोगों ने बताया कि झटका इतनी तेज था कि घरों में रखे हुए कूलर और फ्रिज कुछ देर के लिए हिलते रहे. लोगों ने बताया कि भूकंप के झटके कुछ देर रहे थे. उसके बाद शांत हो गए.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments