Saturday, November 19, 2022
HomeEntertainmentUunchai Box Office Collection: अमिताभ बच्चन की 'ऊंचाई' ने बॉक्स ऑफिस पर...

Uunchai Box Office Collection: अमिताभ बच्चन की ‘ऊंचाई’ ने बॉक्स ऑफिस पर 5वें दिन मचाया धमाल, ओपनिंग से ज्यादा हुआ कलेक्शन

बीते दिनों सूरज बड़जात्या की फिल्म ‘ऊंचाई’ थियेटरो में रिलीज होने के बाद से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. इस फिल्म में बिग बी के अलावा, बोमन ईरानी, अनुपम खेर और नीना गुप्ता सहित कई बेहतरीन कलाकार नजर आ रहे हैं. शुरुआती तीन दिनों में कमाई में देखने को मिले उछाल के बाद जहां चौथे दिन कलेक्शन में थोड़ी गिरावट आई थी, वहीं अब पांचवें दिन इस फिल्म के कलेक्शन में फिर उछाल आया है आइये एक नजर इस फिल्म के आज के कलेक्शन के आंकड़ो पर डालते है 

उंचाई फिल्म के पांचवें दिन का कलेक्शन

बॉलीवुड के तमाम दिग्गजों से सजी फिल्म ऊँचाई इन दिनों लोगो को खूब पसंद आ रही है. इसी कारण बॉक्स ऑफिस पर ऊँचाई का कलेक्शन हर रोज तेजी से आगे बढ़ रहा है. रिपोर्ट के अनुसार ऊँचाई ने 5वें दिन बॉक्स ऑफिस 1.75 करोड़ की कमाई की है. फिल्म का ये बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पहले दिन की तुलना में काफी ज्यादा है.क्योंकि ऊँचाई ने रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 1.65 करोड़ की कमाई की थी. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि सूरज बड़जात्या की ये फिल्म अपने कमाल के प्रदर्शन से बहुत जल्द हिट साबित होने वाली है. हालांकि पहले सप्ताह के बाद ही ऊँचाई के कलेक्शन के अनुसार फिल्म के हिट या फ्लॉप का वर्डिक्ट किया जाएगा.

ऊंचाई की अब तक की कमाई

‘ऊंचाई’  फिल्म हमारे देश के अलावा विदेशी बॉक्स ऑफिस पर भी खूब धमाल मचा रही है. सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने विदेशी सिनेमाघरों में वीकएंड पर करीब 4.03 करोड़ रुपये की कमाई की है.

दिनकलेक्शन (करोड़ रुपये)
पहला1.81
दूसरा3.64
तीसरा4.71
चौथा1.88
पांचवां1.90
कुल कलेक्शन13.94

आपको बता दे यह फिल्म चार दोस्तों की कहानी है यह फिल्म यह बताती है कि दोस्त के साथ अपनी दोस्ती निभाने के लिए यह लोग क्या कर गुजरते हैं. फिल्म ऊंचाई में बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और अनुपम खेर  के अलावा कलाकार डैनी डेंजोंगप्पा, बोमन ईरानी, परिणीति चोपड़ा, नीना गुप्ता और सारिका लीड रोल में मौजूद हैं. 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments