‘हम आपके हैं कौन’, ‘हम साथ-साथ हैं’ और ‘प्रेम रतन धन पायो’ जैसी कई सुपरहिट फैमिली एंटरटेनर फिल्में सूरज बडजात्या के राजश्री प्रोडक्शन ने अपने दर्शकों को’ दी हैं लेकिन निर्देशक इस बार कुछ अलग लेके आ रहे है. फिल्म गुडबाय के बाद बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन एक बार फिर राजश्री प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘उंचाई’ से स्क्रीन्स पर वापस लौट रहे हैं. इस फिल्म में बिग बी के अलावा बोमन ईरानी, अनुपम खेर और डैनी भी मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म में सदी के इन दिग्गज एक्टरो के साथ परिणीती चोपड़ा भी नजर आने वाली है, उंचाई के कई पोस्टर्स सामने आने के बाद अब हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया है. अमिताभ बच्चन और परिणीती स्टारर इस फिल्म का ट्रेलर आपकी आंखें पूरी तरह से नम कर देगा.
क्या है फिल्म के ट्रेलर में
अनुभवी अभिनेताओं, अनुभवी निर्देशक, एक प्रतिष्ठित प्रोडक्शन हाउस द्वारा निर्मित, फिल्म उंचाई की कहानी दोस्तों की कहानी है. दोस्ती ही उनकी प्रेरणा हैं और ये बात फिल्म के ट्रेलर में साफ नजर आ रही है.
ट्रेलर में आप देख सकते है कि अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी और डैनी डेंगज़ोम्पा लंबे समय से काफी अच्छे दोस्त हैं. अभिनेता डैनी एक गाने में अपना बर्थडे सेलिब्रेट करते हुए शानदार डांस करते नजर आ रहे हैं और ये उनकी जिंदगी का सबसे खूबसूरत पल है. लेकिन फिर डैनी की मौत ने सब कुछ बदल दिया. डैनी माउंट एवरेस्ट के बेस कैंप में जाना चाहते थे! डैनी अपने बचपन के दोस्तों के साथ फिर से जीवन जीना चाहते थे! उनके दोस्त इस इच्छा को कैसे पूरा करते हैं डैनी की मृत्यु के बाद, उसके तीन दोस्त- अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर और बोमन ईरानी उसकी याद में ट्रेकिंग करने का फैसला करते हैं.
ट्रेलर के मुताबिक 65 साल से अधिक उम्र के पुरुषों के लिए इस चुनौतीपूर्ण ट्रैक को पूरा करना कितना मुश्किल होगा. परिणीति चोपड़ा ट्रैक की गाइड हैं और वह रास्ते की मुश्किलों को समझाती नजर आ रही हैं. उम्र और कठिनाइयों के कारण इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि तीनों ट्रैक पूरा करेंगे. यही फ़िल्म ‘ऊंचाई’ की कहानी है.
गाइड के किरदार में परिणिति चोपड़ा
अमिताभ बच्चन, बोमन ईरानी और अनुपम खेर के अलावा इस फिल्म में परिणीती चोपड़ा भी अहम् रोल में नजर आ रही है, जो फिल्म में सभी की पहाड़ों की उंचाई पर जाने के लिए सभी को गाइड करती हुईं नजर आएंगी. एक्ट्रेस की ये राजश्री प्रोडक्शन की पहली फिल्म हैं. इन सबके अलावा नीना गुप्ता भी फिल्म में प्रमुख भूमिका में हैं. वह बोमन ईरानी की पत्नी की भूमिका निभाई है जबकि सारिका के किरदार का ज्यादा खुलासा नहीं किया गया है. बिग बी की आवाज में भूपेन का पसंदीदा गाना ‘ये जीवन है’ एक अलग एहसास देता है. यह सॉन्ग राजश्री प्रोडक्शन का एक क्लासिक सॉन्ग है. 2 मिनट 50 सेकंड के अंत में इस गाने को सुनकर आप 60-70 की यादों में कही खो जाएंगे. हमेशा पारिवारिक कहानी लोगों के लिए लाने वाले निर्देशक सूरज बडजात्या इस फिल्म में दोस्ती की मान्यताएं बताते हुए नजर आ रहे हैं. ‘उंचाई’ 11 नवंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.