Thursday, November 24, 2022
HomeEntertainmentVed: 10 साल बाद इस फिल्म में एक साथ नजर आएंगे जेनेलिया...

Ved: 10 साल बाद इस फिल्म में एक साथ नजर आएंगे जेनेलिया और रितेश, सलमान खान का भी होगा अहम रोल! देखें पोस्टर

Ved first look posters: बॉलीवुड के अभिनेता रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) 10 साल के बाद अपनी पत्नी जेनेलिया डिसूजा (Genelia D’Souza) के साथ एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाते हुए नजर आएंगे. ‘तेरे नाल लव हो गया’ के बाद अब मराठी फिल्म ‘वेड’ (Ved) में दोनों एक साथ देखे जायेगे. जेनेलिया और रितेश दोनों के लिए ये फिल्म बहुत खास है. जेनेलिया जहां इस फिल्म से मराठी इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही हैं, वहीं रितेश भी पहली बार मराठी फिल्म का डायरेक्शन कर रहे हैं. कपल की केमिस्ट्री ने हमेशा पर्दे पर तहलका मचाया है और अब फिल्म का लेटेस्ट पोस्टर सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है.

आउट हुआ ‘वेड’ का पहला लुक

जेनेलिया डिसूजा ने ट्विटर हैंडल पर पोस्टर रिलीज करते हुए मराठी में एक ट्वीट किया है. ट्वीट में उन्होंने लिखा, “मेरा जन्म महाराष्ट्र में हुआ था. एक्टिंग शुरू करने के बाद मैंने हिंदी-तमिल-तेलुगु जैसी अलग-अलग भाषाओं में फिल्में कीं. मुझे वहां के दर्शकों का अपार प्यार मिला. मैं अपनी मराठी फिल्म की शुरुआत रितेश के निर्देशन वाली पहली फिल्म से कर रही हूं. मराठी में काम करते हुए मुझे ऐसा लग रहा है कि, मैं पूरा चक्कर लगा चुकी हूं.”

इसके अलावा, जेनेलिया ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी ‘वेड’ का पोस्टर शेयर किया और अपने इमोशन को कैप्शन के जरिए जाहिर किया है. उन्होंने लिखा, “पागलपन करने का समय नहीं है, लेकिन एक पल में किए गए पागलपन को व्यक्त करने का क्या मतलब है! पेश है दीपावली और पड़वा की शुभकामनाओं के साथ तारीख और फिल्म का पहला लुक.” बता दें कि, फिल्म ‘वेड’ 30 दिसंबर 2022 को रिलीज होगी.

सलमान खान करेंगे कैमियो

खबरें हैं कि, जेनेलिया और रितेश स्टारर फिल्म ‘वेड’ में सलमान खान (Salman Khan) कैमियो करेंगे. फिल्म में सलमान का रोल छोटा लेकिन महत्वपूर्व बताया जा रहा है. सलमान और रितेश एक-दूसरे के साथ बहुत अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. दोनों को एक-दूसरे की पार्टीज में देखा जाता है. फिल्म में सलमान, रितेश और जेनेलिया के अलावा जिया शंकर, अशोक सराफ और शुभंकर तावड़े भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments